Advertisement
आरकेएस की बैठक में छाया चिकनगुनिया का मुद्दा
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति(आरकेएस)की बैठक में चिकनगुनिया बीमारी को लेकर काफी देर तक चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने की. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में आयोजित इस बैठक में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे. इस बैठक में अस्पताल में रोगियों को […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति(आरकेएस)की बैठक में चिकनगुनिया बीमारी को लेकर काफी देर तक चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने की. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में आयोजित इस बैठक में विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे. इस बैठक में अस्पताल में रोगियों को उपयुक्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने एवं विभिन्न पहलुओं को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि चिकनगुनिया से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अभी सरकारी स्तर पर सिलीगुड़ी में चिकनगुनिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है . उन्होंने इस मामले में निजी पैथोलॉजी लैब की निगरानी की भी बात कही. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी के एसएफ रोड में एक ही परिवार के कई लोगों के चिकनगुनिया से पीड़ित होने की जानकारी मिली है.
उसके बाद से ही उसके आसपास के इलाके के लोग आतंकित हैं. इस मामले में श्री भट्टाचार्य ने आगे बताया कि मौसम बदलने की वजह से बुखार तथा वायरल फीवर होना आम है. जरा सी बुखार पर चिकनगुनिया समझकर आतंकित होने की कोई जरूरत नहीं है. रोगियों को बुखार होने पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सा करानी चाहिए. अभी तक सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने आगे कहा कि जिन दो लोगों के चिकनगुनिया से पीड़ित होने की बात कही जा रही है उनकी रिपोर्ट निजी पैथोलॉजी लैब ने दी है. इस तरह से रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.
निजी पैथोलॉजीकल रिपोर्ट में कभी-कभी कई प्रकार की गड़बड़ियां पाई जाती हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लैबों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी करेगी. उन्होंने इस मामले में सिलीगुड़ी नगर निगम को भी सामने आकर साफ सफाई पर विशेष जोर देने की अपील की. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चिकनगुनिया अथवा डेंगू आदि जैसे मच्छर वाहित रोगों की रोकथाम के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की काफी बड़ी भूमिका होती है. नगर निगम को साफ सफाई तथा मच्छर नाशक तेल आदि के छिड़काव पर जोर देना चाहिए.
बैठक में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में रोगियों को अधिक से अधिक सुविधा देने एवं चिकित्सा सेवा में सुधार के कई निर्णय भी लिए गए. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जिला अस्पताल में तमाम पाइपलाइन को बदला जा रहा है. रोगी तथा उनके परिजन काफी दिनों से आयरन युक्त पानी मिलने की शिकायत कर रहे थे. जिला अस्पताल में लगे पाइप लाइन लोहे के हैं. जिसकी वजह से आयरन की समस्या होती है. इन पाइप लाइनों को लाइनों को बदलने का काम सोमवार से शुरू हो जायेगा. यहां पीवीसी पाइप लाइन लगाये जायेंगे. बैठक में जिले के सीएमओएच प्रलय आचार्य भी उपस्थित थे.
लोगों से आतंकित नहीं होने की अपील
इस मामले में जिले के सीएमओएच आज पढ़ने प्रलय आचार्य ने कहा कि चिकनगुनिया के मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. जबकि वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. 10 से 12 लोगों को बुखार की शिकायत है. जिसमें से 2 लोगों के चिकनगुनिया पीड़ित होने की बात कहीं जा रही है. इसमें भी सच्चाई कहां तक है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
रिपोर्ट एक निजी पैथोलॉजी लैब ने जारी किया है. फिर से दोनों रोगियों की जांच कराई जा रही है. जब तक दूसरी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक चिकनगुनिया होने की पुष्टि नहीं की जा सकती. उन्होंने आम लोगों से चिकनगुनिया को लेकर आतंकित नहीं होने की अपील की.
क्या है मामला
बुधवार को सिलीगुड़ी शहर के स्टेशन फीडर रोड इलाके में चिकनगुनिया का मामला सामने आया है. एसएफ रोड इलाके में करीब 31 लोगों के चिकनगुनिया के चपेट में आने की संभावना जतायी जा रही है. जिसमें दो लोगों की जांच रिपोर्ट में चिकनगुनिया साबित हुआ है. इस इलाके में रहने वाले कौशिक राय के परिवार क कुल 8 लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं. इनमे से दो लोगों की जांच में चिकनगुनिया पॉजिटिव पाया गया.
इलाके में हुई फॉगिंग
इस बीच, सिलीगुड़ी नगर निगम ने प्रभावित इलाके में मच्छर नाशक तेल का छिड़काव शुरू कर दिया है. इसके साथ ही फॉगिंग भी करायी गयी. नगर निगम की टीम उस इलाके का दौरा कर चुकी है. आज भी नगर निगम के कई अधिकारी तथा कर्मचारी इलाके में पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement