मालदा : जेएमबी आतंकवादी के शार्गिदों की तलाश में पुलिस

मालदा : जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के सक्रिय सदस्य दिलावर हुसैन की झारखंड से गिरफ्तारी के बाद मालदा जिला पुलिस उसके शागिर्दों की तलाश में जुट गयी है. हालांकि जांच के हित में पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है. बताया गया है कि दिलावर होसेन का दाहिना हाथ माना जानेवाला शागिर्द भी कालियाचक इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:40 AM
मालदा : जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के सक्रिय सदस्य दिलावर हुसैन की झारखंड से गिरफ्तारी के बाद मालदा जिला पुलिस उसके शागिर्दों की तलाश में जुट गयी है. हालांकि जांच के हित में पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है. बताया गया है कि दिलावर होसेन का दाहिना हाथ माना जानेवाला शागिर्द भी कालियाचक इलाके का है. पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी उसे दबोचने के लिए कालियाचक में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कालियाचक के सुल्तानगंज इलाके के निवासी और पेशे से किराना दुकानदार नजरूल इस्लाम के बड़े पुत्र दिलावर हुसैन आतंकवादी संगठन से जुड़ा होगा, इस तथ्य को परिवार पचा नहीं पा रहा है.
उनका कहना है कि धर्मनिष्ठ और शिक्षित बेटा कैसे इस रास्ते पर गया, यह समझ में नहीं आ रहा है. दिलावर कोलकाता के सुरेन्द्रनाथ कॉलेज के विज्ञान विभाग में पढ़ाई करता था. उसके बाद उसने भागलपुर कॉलेज में दाखिला ले लिया. दिलावर के परिवार का कहना है कि पिछले नौ महीनों से उसने परिवार से कोई संपर्क नहीं रखा था.

Next Article

Exit mobile version