profilePicture

मालदा : जमीन के विवाद में दो साल की बच्ची पर किया हमला

मालदा शहर के सुकांतपल्ली इलाके की घटना मालदा : जमीन से बेदखल करने के इरादे से भाभी के अलावा दो साल की भतीजी पर भी हमला करने का आरोप देवर पर लगा है. शुक्रवार रात यह घटना मालदा शहर के सुकांतपल्ली इलाके में घटी है. हमले में दो साल की दिशा मंडल का सिर फट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:40 AM
मालदा शहर के सुकांतपल्ली इलाके की घटना
मालदा : जमीन से बेदखल करने के इरादे से भाभी के अलावा दो साल की भतीजी पर भी हमला करने का आरोप देवर पर लगा है. शुक्रवार रात यह घटना मालदा शहर के सुकांतपल्ली इलाके में घटी है. हमले में दो साल की दिशा मंडल का सिर फट गया है. मालदा मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज कराया गया. हमले के सिलसिले में पीड़िता भाभी ने इंगलिशबाजार थाने में आरोपी देवर ब्रजेन मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार, सुकांतपल्ली निवासी द्विजेन मंडल पेशे से राजमिस्त्री हैं. उनकी पैतृक तीन कट्ठा जमीन है जिस पर दोनों भाई परिवार सहित रहते हैं.
हालांकि दोनों परिवार अलग- अलग हैं. आरोप है कि ब्रजेन मंडल अपने बड़े भाई को जमीन से बेदखल करने की कोशिश अरसे से कर रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार रात उसने भाभी से मारपीट करने के अलावा भतीजी पर जानलेवा हमला कर दिया. शिकायत में महिला ने बताया कि घटना की रात घर में उनके पति द्विजेन मंडल नहीं थे.
ब्रजेन मंडल नशे की हालत उनके घर में घुसा और उनके साथ अश्लील व्यवहार करने लगा. विरोध करने पर उसने मारपीट की. आरोप है कि ब्रजेन ने अपनी भतीजी दिशा पर साइकिल से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास से लोग जुट गये तो हमलावर भाग गया.

Next Article

Exit mobile version