25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना इलाज के हो गयी कॉलेज छात्र की मौत

जलपाईगुड़ी : शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सर्पदंश के मरीजों के लिए एनटीवेनम इंजेक्शन नहीं होने से एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई. मृत छात्र का नाम राजा साहा (16) है. इस घटना को लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार को तनाव रहा. मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की. आरोप […]

जलपाईगुड़ी : शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सर्पदंश के मरीजों के लिए एनटीवेनम इंजेक्शन नहीं होने से एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई. मृत छात्र का नाम राजा साहा (16) है. इस घटना को लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार को तनाव रहा. मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की. आरोप है कि उन्होंने कर्त्तव्यरत नर्स और चिकित्सकों से मारपीट भी की. उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी शहर के बेरुबाड़ी इलाके के निवासी राजा साहा इस शहर के एसी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र हैं.
जानकारी अनुसार राजा साहा सोमवार की रात अपने कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. उसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया. उसके बाद ही उनके इलाज के लिए उन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इतने बड़े अस्पताल में एनटीवेनम इंजेक्शन नहीं होने के चलते मरीज की मौत हो गई. मरीज के परिवारवालों का आरोप है कि इलाज में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई जिसके चलते राजा साहा की मौत हो गई.
राजा के एक दोस्त ने बताया कि जब राजा को अस्पताल ले जाया गया, तो कर्त्तव्यरत नर्स और चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में एनटीवेनम इंजेक्शन नहीं है. उसके बाद वे सभी अन्य कोई परामर्श देने की जगह फेसबुक और वाट्सएप देखने में व्यस्त हो गये. उल्लेखनीय है कि राजा साहा के पिता तपन साहा एक कारखाने में श्रमिक का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि घटना के समय वह काम पर गये हुए थे. उनकी बेटी ने फोन पर बताया कि उसके भाई को सांप ने डंसा है.
उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल जाकर उन्होंने देखा कि राजा की मौत हो गई है. तपन साहा ने कहा कि उन्हें इस बात की हैरत है कि इतने बड़े अत्याधुनिक अस्पताल में सर्पदंश का इंजेक्शन तक नहीं है. इस तरह की लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. घटना के बारे में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी है. इस मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें