हिल तृणमूल को स्वीकार करना चाहिए सच: गोजमुमो

दार्जिलिग : गोजमुमो ने हिल तृणमूल कांग्रेस को सच स्वीकार करने की सलाह दी है. गुरुवार को दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुये गोजमुमो प्रवक्ता संदीप छेत्री ने कहा कि पिछले 12 अगस्त 2018 को पूल विजनबारी विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालन कमेटी का चुनाव हुआ था. जिसमें गोजमुमो और हिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 4:58 AM
दार्जिलिग : गोजमुमो ने हिल तृणमूल कांग्रेस को सच स्वीकार करने की सलाह दी है. गुरुवार को दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुये गोजमुमो प्रवक्ता संदीप छेत्री ने कहा कि पिछले 12 अगस्त 2018 को पूल विजनबारी विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालन कमेटी का चुनाव हुआ था. जिसमें गोजमुमो और हिल तृणमूल कांग्रेस के बीच टक्कर हुआ था. इसमें मोर्चा समर्थित तृणमूल उम्मीदारों को भारी मतों से पराजय किया था.
चुनाव परिणाम की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होते ही हिल तृणमूल कांग्रेस की एक वरिष्ठ महिला नेत्री ने खबर का खंडन करते हुये कहा कि हिल तृणमूल चुनाव में भाग नहीं लेगी. कोई भी स्कूल और कॉलेज संचालन कमेटी के चुनाव को अराजनैतिक होने की बातें कही थी. श्री छेत्री ने कहा कि यह बात सच है कि स्कूल-कॉलेज का चुनाव अराजनैतिक होती है.
लेकिन विद्यासागर संचालन कमेटी के चुनाव में मोर्चा और तृणमूल समर्थित उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरा था. जिसमें मोर्चा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. इस बातों को हिल तृणमूल कांग्रेस के विजनबारी ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष ने भी स्वीकार किया था. उन्होंने हमारी पार्टी के लापरवाही के कारण तृणमूल समर्पित उम्मीदवारों के हार होने की बातें मीडिया से कही थी.
दूसरी ओर पिछले 2016 में विजनबारी डिग्री कॉलेज का चुनाव हुआ था, जिसमें हिल तृणमूल कांग्रेस और मोर्चा के बीच टक्कर हुयी थी. मोर्चा समर्थित उम्मीदवार की एक वोट से हार हो गया था. हमलोगों ने भी अपनी हार को स्वीकार किया था और हिल तृणमूल की ओर से विजनबारी में विजय रैली निकाला गया था. इसके बाद फिर दार्जिलिंग शहर में विजय रैली निकाला था. लेकिन इस बार हार का मुंह देखते ही सच से छुपाना यह गलत है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार और जीत कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन सच को स्वीकार करने की क्षमता होनी चहिये.

Next Article

Exit mobile version