Advertisement
मिनिमम वेजेस के अलावा किसी विषय पर समझौता नहीं : तमांग
दार्जिलिंग : मिनिमम वेजेस के अलावा किसी भी विषय पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा, उक्त बातें ज्वाइंट फोरम के संयोजक जेबी तमांग ने कही है. श्री तमांग शुक्रवार को गोपाधारा चाय बगान में ज्वाइंट फोरम की ओर से आयोजित गेट मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. आयोजित गेट मीटिंग एवं सभा में ज्वाइंट फोरम […]
दार्जिलिंग : मिनिमम वेजेस के अलावा किसी भी विषय पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा, उक्त बातें ज्वाइंट फोरम के संयोजक जेबी तमांग ने कही है. श्री तमांग शुक्रवार को गोपाधारा चाय बगान में ज्वाइंट फोरम की ओर से आयोजित गेट मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. आयोजित गेट मीटिंग एवं सभा में ज्वाइंट फोरम के दार्जिलिंग हिल संयोजक जेवी तमांग विशेष रूप से उपस्थित रहे.
इसी तरह से अन्य नेतृत्वगणों में पदम थामी, रमेश लोपचन, विजय घीसिंग, विजय ओझा, वाइ लामा आदि उपस्थित थे. आयोजित गेट मीटिंग को सम्बोधित करते हुये संयोजक तमांग ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के श्रमिक संगठनों की ओर से 176 रुपया में समझौता करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हमलोग ऐसा होने नहीं देगे.
सुनने में आ रहा है कि गुरूवार को सिलीगुड़ी में एक बैठक आयोजित हुआ था. उक्त बैठक में चाय बागान के मालिक पक्ष, सरकारी पक्ष और कुछ राजनीतिक दलों के श्रमिक संगठनों के नेतृत्वगणों ने भाग लिया था. बैठक में 176 रुपया पर बातचीत होने की खबर है, परन्तु हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे. चाय श्रमिकों को 176 रुपया नहीं बल्कि मिनिमम वेजेस देना होगा. उन्होंने कहा कि चाय पत्ती एवं फसल के समय में श्रमिकों को ठेका दिया जाता है.
ठेका से ज्यादा हुये चाय पत्ती का अलग से पैसा मिलता है. लेकिन कुछ चाय बगानों में ठेका से ज्यादा हुये चाय पत्ती को 4 रुपया केजी करके दिया जा रहा है. यह श्रमिकों पर अन्याय है. कम से कम उनलोगों को प्रति केजी 25 से 26 रूपया देना होगा. श्री तमांग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ज्वाइंट फोरम चाय श्रमिकों के मिनिमम वेजेस की मांग को लेकर गेट मीटिंग एवं सभा आदि जैसे कार्यक्रम करते आ रही है. जिसके तहत गोपाल धारा चाय बागान में गेट मीटिंग किया था और आयोजित गेट मीटिंग में श्रमिकों की भारी भीड़ उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement