11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी अटलजी को भावभीनी श्रद्धांजलि

सिलीगुड़ी/ पानीटंकी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में शुक्रवार को पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी उनको याद किया गया. शोक सभा के माध्यम से भाजपाईयों ने जहां भावभीनी श्रद्धांजलि दी वहीं, शहरवासी भी नतमस्तक हुए. भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के बैनर तले स्थानीय हाशमी चौक स्थित जिला पार्टी मुख्यालय […]

सिलीगुड़ी/ पानीटंकी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में शुक्रवार को पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी उनको याद किया गया. शोक सभा के माध्यम से भाजपाईयों ने जहां भावभीनी श्रद्धांजलि दी वहीं, शहरवासी भी नतमस्तक हुए. भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के बैनर तले स्थानीय हाशमी चौक स्थित जिला पार्टी मुख्यालय जयमणी भवन के सामने अटल जी की तस्वीर लगाकर शोकसभा आयोजित की गयी.
जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही उनकी अगुवायी में सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने अटलजी के सद्विचारों व आदर्शों को अपने जीवन में भी आत्मसात करने का संकल्प लिया. शोक सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भारत के नवनिर्माण में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
जिसे हम कभी भूला नहीं सकते. उनके नहीं रहने से भाजपा ने अपना एक सबसे कर्मठ, ईमानदार, सदाचारी व अद्भूत प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व को खोया है. वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंहल (अग्रवाल) ने भी अटल जी द्वारा रचित कई कविताओं का पाठ करके उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
जिला सचिव कन्हैया पाठक, अधिवक्ता अखिल विश्वास, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज भट्टाचार्य, अविनाश सिंह, विनोद गुप्ता, नंदन दास, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष माधवी मुखर्जी, डॉ गीता चटर्जी, सविता देवी अग्रवाल के अलावा शोक सभा में भारी तादाद में मौजूद वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों ने भी अटलजी को श्रद्धांजलि दी.
इस शोक सभा के दौरान ही पार्टी से किसी तरह का नाता न रखनेवाले शहर के आम जनता को भी अटली जी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन देकर नतमस्तक होते देखा गया.
अटल की याद में शहरवासी हुए नतमस्तक
सिलीगुड़ी के कारोबारियों ने भी आज देश के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. गल्ला कारोबार से जुड़ा संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) के बैनर तले स्थानीय अग्रसेन रोड स्थित एसएमए भवन के सभाकक्ष में शोक सभा आयोजित की गयी. इस दौरान संगठन से जुड़े कारोबारी सदस्यों ने उनके तस्वीर पर फूल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी.
एसएमए के संयुक्त सचिव सह जन संपर्क अधिकारी कमल गोयज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मार्फत अटल जी को एक डायनेमिक राजनेता के साथ स्वतंत्रता सेनानी, लोकतंत्र के सच्चे रक्षक, पत्रकार, कवि के अलावा बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताकर श्रद्धांजलि दी गयी है.
पानी टंकी राई समाज ने भी जताया शोक
सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमांत स्थित पानीटंकी में भी राई समाज ने अटल जी के निधन पर गहरा शोक जताया है. यह शोक पानीटंकी राई समाज सेवा समिति के महासचिव भीम बहादुर राई ने जताया है. प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को केवल प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि गुलाम भारत को आजाद कराने वाले एक सच्चे भारतीय सिपाही, ईमानदार राजनेता, कर्मठ पत्रकार, ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता व एक प्रतिभाशाली व्यक्ति करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें