अलीपुरद्वार : प्रधानमंत्री से भेंट करेगी गोरखा लीग की टोली

अस्पताल अधीक्षक ने दिया जांच का आश्वासन अलीपुरद्वार : इलाज में लापरवाही से एक छात्रा की मौत के आरोप को लेकर शनिवार को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल का माहौल गरम हो उठा. छात्रा के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की सजा की मांग पर अस्पताल में हंगामा मचाया. बाद में अलीपुरद्वार थाना से विशाल पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 1:18 AM
अस्पताल अधीक्षक ने दिया जांच का आश्वासन
अलीपुरद्वार : इलाज में लापरवाही से एक छात्रा की मौत के आरोप को लेकर शनिवार को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल का माहौल गरम हो उठा. छात्रा के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की सजा की मांग पर अस्पताल में हंगामा मचाया. बाद में अलीपुरद्वार थाना से विशाल पुलिस बल ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया. प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने पीड़ित परिवार से बातचीत की और जांच का आश्वासन दिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतका अन्वेषा पोद्दार अलीपुरद्वार गर्ल्स हाईस्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा थी. वह अलीपुरद्वार के 18 नंबर वार्ड संजय कॉलोनी की निवासी थी. शुक्रवार रात सीने में दर्द की शिकायत लेकर परिवारवाले उसे अस्पताल में लेकर आये. डॉक्टर ने चेकअप करके दवा लिख दी.
इसके बाद वे लोग घर लौट गये. परिवार के अनुसार, रात को भोजन करने के बाद एक टैबलेट खिलाया गया. लेकिन दर्द फिर से शुरू हो गया. उसे फिर अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया. लेकिन भर्ती करवाने के दो घंटे के भीतर छात्रा की मौत हो गयी.
इसे लेकर शनिवार सुबह मृतका के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. वह लोग डॉक्टर के कड़ी सजा की मांग करने लगे. पुलिस ने आकर परिस्थिति को नियंत्रित किया. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक राजा साहा ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है. पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version