गंगतोक : सिक्किम का विकास देखने पहुंचे कोलकाता के पत्रकार
प्रेस क्लब ऑफ कोलकाता के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिदल ने विभागीय प्रमुखों से की बातचीत गंगतोक : प्रेस क्लब ऑफ कोलकाता (पीसीके) के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिदल ने शनिवार को राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री अर्जुन कुमार घतानी से भेंटकर राज्य सरकार की विभिन्न जनमुखी योजनाओं की जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि स्नेहाशीष सुर […]
प्रेस क्लब ऑफ कोलकाता के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिदल ने विभागीय प्रमुखों से की बातचीत
गंगतोक : प्रेस क्लब ऑफ कोलकाता (पीसीके) के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिदल ने शनिवार को राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री अर्जुन कुमार घतानी से भेंटकर राज्य सरकार की विभिन्न जनमुखी योजनाओं की जानकारी ली.
उल्लेखनीय है कि स्नेहाशीष सुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिदल शुक्रवार शाम को गंगतोक पहुंचा तो राज्य सरकार की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रतिनिधिदल में दूरदर्शन के अलावा विभिन्न प्रिंट मीडिया और टेलीविजन चैनलों के प्रतिनिधि शामिल थे. मंत्री एके घतानी ने पत्रकारों को खदा और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.
स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री एके घतानी ने ऑरगेनिक मिशन के अलावा मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के नेतृत्व में सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे ग्रामीण आवास मिशन, ग्रीन मिशन, पर्यावरण महोत्सव की सफलता की चर्चा की. इनके अलावा मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना, आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना और कंचनजंघा नेशनल पार्क के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. मंत्री ने नारी सशक्तीकरण और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देते हुए लड़कियों के लिए नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीन पर प्रकाश डाला.
प्रेस क्लब ऑफ कोलकाता के अध्यक्ष स्नेहाशीष सुर ने भी राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से साक्षर राज्य के अलावा गरीबी उन्मूलन, सांस्कृतिक व राजनैतिक स्थिरता से प्रभावित होकर क्लब ने सिक्किम दौरे का कार्यक्रम बनाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के सर्वाधिक लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्रित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
इस मौके पर पर्यटन एवं नागरिक विमानन, वाणिज्य एवं उद्योग, ग्रामीण प्रबंधन एवं विकास विभाग, ऊर्जा एवं बिजली, कृषि एवं फलोत्पादन विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की उपलब्धियों को सामने रखा. कृषि विभाग के सचिव के भूटिया ने कृषि एवं फूलों की खेती के विकास पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को निदेशक आईपीआर टाशी छोफेल ने भी संबोधित किया.