खोरीबाड़ी : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को देसी पिस्तौल एवं एक किलोग्राम हशीश के साथ गिरफ्तार किया.
41 वीं बटालियन के कमान्डेंट राजीव राणा ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 327 ई चक्करमारी बाजार में चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक पर संदेह हुआ. हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली गयी तो एक देसी पिस्तौल और एक किलो हशीश बरामद हुआ .गिरफ्तार युवक का नाम शहादुल हक हक है.
वह उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना के अधीन बकाडुमरी गांव का रहने वाला है.गिरफ्तार युवक को निकटवर्ती खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया .खोरीबारी थाना के एस आई दुलाल चंद्र राय ने कहा कि आरोपी युवक को पेशी के लिये सिलीगुड़ी कोर्ट भेजा गया है.