शराबी युवकों ने मचाया उत्पात, विरोध करनेवाले का सिर फोड़ा, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मालदा : शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे कुछ लोगों को रोकना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोप है कि शराब के नशे में धुत चार लोगों ने युवक की जमकर पिटायी कर दी. घायल युवक राकेश शेख को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 5:19 AM
मालदा : शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे कुछ लोगों को रोकना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोप है कि शराब के नशे में धुत चार लोगों ने युवक की जमकर पिटायी कर दी. घायल युवक राकेश शेख को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार रात को कालियाचक थाना के बागपाड़ा छाकू टोला गांव में घटी है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात भारी गर्मी के कारण राकेश तथा उसके परिवार के लोग घर में नहीं सो पा रहे थे. गर्मी से बचने के लिए घर के लोग बाहर आ गये. घर के सामने ही चार युवक बापी शेख, तूफान शेख, सैदुल शेख तथा आलमगिर शेख गाजी-गलौज करने पर इसका विरोध करने पर ही मारपीट की गई. राकेश का सिर फट गया है.
परिवार वालों ने किसी तरह से राकेश को कालियाचक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया. चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

Next Article

Exit mobile version