घरों में पत्थर फेंके जाने से गांव में आतंक
जलपाईगुड़ी : मालबाजार महकमा के उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत के देवीपाड़ा इलाके में पिछले रात घरों में पत्थर फेंके जाने को लेकर आतंक का माहौल छा गया. सूचना पर गांव में पुलिस भी पहुंची. जब तक गांव में पुलिस गश्त लगाती रही, तबतक मामला शांत रहा. लेकिन पुलिस के जाते ही फिर से पत्थर फेंके जाने […]
जलपाईगुड़ी : मालबाजार महकमा के उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत के देवीपाड़ा इलाके में पिछले रात घरों में पत्थर फेंके जाने को लेकर आतंक का माहौल छा गया. सूचना पर गांव में पुलिस भी पहुंची. जब तक गांव में पुलिस गश्त लगाती रही, तबतक मामला शांत रहा. लेकिन पुलिस के जाते ही फिर से पत्थर फेंके जाने लगे. घटना को लेकर पूरे गांव में भूत की कहानियां फैल गयी.
जानकारी मिली है कि सोमवार रात के लगभग 10 बजे उदलाबाड़ी के देबीपाड़ा गांव के विभिन्न घरों में अचानक पत्थर बरसने लगे. खबर पाकर पूर्व पंचायत सदस्य दिलीप चौधरी मौके पर पहुंचे. उनके सामने भी घरों में पत्थर गिरे. पत्थर से कुछ लोगों को चोटें भी आयीं. लेकिन ये पत्थर कौन फेंक रहा था, इसका पता नहीं चला. घर के टीन के छत पर पत्थर गिरने से महिलाएं व बच्चे डर से घरों से बाहर निकल आये. घटना की सूचना पाकर मालबाजार पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिसकर्मी गांव के आसपास घूमकर देखा. लेकिन किसी को पत्थर फेंकते नहीं पाया. पुलिस बल काफी देर तक गांव में गश्त लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के जाने के बाद फिर से पत्थर गिरने लगे.
इधर पत्रकारों के पहुंचने पर दो शराबी युवक सुजीत सरकार एवं विमल सरकार ने उनसे बदसलूकी की. उनलोगों का कहना था कि यह खबर फैलने से गांव की बदनामी होगी. अगर कोई चोर है तो वे खुद ही उसे पकड़ लेंगे. उनलोगों ने पत्रकारों को गाली-गलौज की व समाचार इकट्ठा करने से रोकने लगे. गांववालों ने कहा कि अगर चोर पकड़ना ही था, तो वे राजमार्ग के पास क्या कर रहे थे.
उनलोगों ने पुलिस को क्यों नहीं खबर दी. दोनों नशेड़ियों ने पंचायत सदस्य दिलीप चौधरी के साथ भी विवाद शुरू कर दिया. पत्रकारों ने पुलिस को बुलाया. इससे गांववालों को काफी राहत मिली. माल थाना ओसी अनिंद भट्टाचार्य ने कहा कि उन दोनों की खोजखबर ली जा रही है. घटना को लेकर पूरे गांव आतंक का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.