मालबाजार : हाथी के हमले से पांच घर समेत एक दुकान ध्वस्त

वन विभाग ने दिया मुआवजा का आश्वासन मालबाजार : डुआर्स में जंगली हाथियों का उत्पात रोजमर्रा की बातें हो गयी है. तांडव से लोगों के घर, दुकान व स्कूल तक नहीं बच रहे है. मंगलवार देर रात चालसा संलग्न महाबाड़ी इलाके में ऐसे ही एक घटना में पांच घर समेत एक दुकान ध्वस्त हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 8:43 AM
वन विभाग ने दिया मुआवजा का आश्वासन
मालबाजार : डुआर्स में जंगली हाथियों का उत्पात रोजमर्रा की बातें हो गयी है. तांडव से लोगों के घर, दुकान व स्कूल तक नहीं बच रहे है. मंगलवार देर रात चालसा संलग्न महाबाड़ी इलाके में ऐसे ही एक घटना में पांच घर समेत एक दुकान ध्वस्त हो गया. बस्ती वासियों का कहना है के वे जंगली दंतैल हाथी के तांडव से त्रस्त हो गये हैं.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि चापड़ामारी वनांचल के पानझोड़ा बीट इलाके से एक दंतैल महाबाड़ी इलाके के टीक लाईन बस्ती में घुसा.
एक के बाद एक उसने रमेश उरांव, मंगरु उरांव, जीतू उरांव, बालाकाराम उरांव व राधिका छेत्री के मकानों को तोड़ता चला गया. हाथी के तांडव से बस्तीवासियों ने जागकर हल्ला मचाना शुरू किया. ड्रम पीटते रहे. लोगों के खदेड़ने से दंतैल ने पास की सरबती बस्ती में घुस गया. वहां उसने सुभाष छेत्री की दुकान तोड़े. इस तरह से घंटे भर तक तांडव मचाने के बाद जंगल लौट गया. बस्तीवासियों का आरोप है कि वनकर्मियों को सूचना देने के बावजूद वह समय पर नहीं आते है. पहले वन विभाग की ओर से बस्ती में हाथी खदेड़ने के लिए टॉर्च, पटाखा आदि दिया जाता था.
लेकिन अब कुछ नहीं मिलता है. यहां तक की स्ट्रीट लाइट भी नहीं है. मकान टूटने पर क्षतिपूर्ति भी काफी कम मिलता है. पानझोड़ा बीट अधिकारी दिलीप राय ने बताया कि वनकर्मियों को घटनास्थल पर जाकर छानबीन करने को कहा गया है. क्षतिग्रस्तों द्वारा आवेदन के आधार पर मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version