Advertisement
कोर कमेटी से निकाले जाने पर फूटा सांसद का गुस्सा
कूचबिहार : कूचबिहार जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा सांसद पार्थ प्रतिम राय ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन करके खुद को पार्टी की जिला कोर कमेटी से हटाये जाने पर तीखी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस बारे में जिला नेतृत्व के किसी व्यक्ति ने उन्हें जानकारी देना तक उचित नहीं समझा. […]
कूचबिहार : कूचबिहार जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा सांसद पार्थ प्रतिम राय ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन करके खुद को पार्टी की जिला कोर कमेटी से हटाये जाने पर तीखी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस बारे में जिला नेतृत्व के किसी व्यक्ति ने उन्हें जानकारी देना तक उचित नहीं समझा. श्री राय ने कहा कि उन्होंने इस विषय की विस्तार से जानकारी युवा संगठन के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी को दे दी है.
उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी फैसला लेगी उसे वह सिर माथे से लगायेंगे. उन्होंने कहा कि कोर कमेटी भंग किये जाने की जानकारी उन्हें पहले मीडिया के जरिये मिली. श्री राय ने कहा कि हाल में कूचबिहार शहर में घटी कई घटनाओं में युवा तृणमूल के सदस्यों का नाम आया है. खासकर दिनहाटा और कुछ अन्य इलाकों से. उन्होंने कहा कि जो लोग बम और बंदूक हाथों में लिये हुये हैं, उनमें से कोई भी युवा तृणमूल का कार्यकर्ता नहीं है. पुलिस को ऐसे मामलों में किसी पार्टी का झंडा पताका देखे बिना कानून के मुताबिक कदम उठाना चाहिये.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा कूचबिहार के जिला तृणमूल अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन कर बताया था कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कूचबिहार की पुरानी कोर कमेटी को भंग करके चार विशिष्ट लोगों की एक छोटी कोर कमेटी गठित की गयी है. इस कमेटी में पहले कूचबिहार के सांसद पार्थ प्रतिम राय भी शामिल थे, जो नयी कमेटी में नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement