Loading election data...

सरहद पर बीएसएफ जवानों को बांधी राखी

सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी युनिटी विंग की बहनों ने गुरुवार को सिलीगुड़ी से सटे भारत-बांग्लादेश के सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के 155वीं वाहिनी के टेकराबीटा सीमा चौकी पर जवानों के कलाई पर राखी बांधी और तिलक-आरती करके देश की सुरक्षा की कामना की. सीमा की सुरक्षा के दौरान बहनों से राखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 1:55 AM
सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी युनिटी विंग की बहनों ने गुरुवार को सिलीगुड़ी से सटे भारत-बांग्लादेश के सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के 155वीं वाहिनी के टेकराबीटा सीमा चौकी पर जवानों के कलाई पर राखी बांधी और तिलक-आरती करके देश की सुरक्षा की कामना की. सीमा की सुरक्षा के दौरान बहनों से राखी बंधवाने के दौरान जवान भी काफी भावुक हो उठे.
एक जवान श्रीराम ठाकुर का कहना है कि घर में बहनों से राखी बंधवाने और देश की सुरक्षा करते हुए बहनों से राखी बंधवाने का यह एहसास काफी भावुक एहसास है. नम आंखों से उसने बहनों से राखी बंधवायी है. इस एहसास के बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. वहीं, 155वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट विनोथ राजा, विपिन यादव, निरीक्षक आशुतोष नेगी, उप निरीक्षक बलराम मंडल, आशाराम ने भी लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी युनिटी विंग की सभी बहनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.
युनिटी विंग की अध्यक्ष जया पेड़ीवाल ने रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला. श्रीमती पेड़ीवाल के साथ सभी महिला समाजसेवियों ने सीसुब के सभी अधिकारियों व जवानों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर जहां उनकी लंबी आयु की कामना की वहीं, बहनों व अपने मातृभूमि की रक्षा करने का संकल्प भी करवाया. क्लब की सचिव निकिता सिंहल का कहना है कि हम हर साल रक्षा बंधन का पर्व अपने घर पर भाईयों के साथ तो मनाते ही हैं लेकिन इसबार अपने देश की सुरक्षा में जुटे जवान भाईयों के कलाई पर राखी बांधकर उमंग उठ रही है उसका बयान नहीं किया जा सकता.
इस मौके पर मौजूद महिला समाजसेवी नितू डालमिया, बिंदू आर अग्रवाल, सालू अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, जूली अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल व अन्य सदस्यों के अलावा लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी युनिटी के युवा समाजसेवी सह पूर्व अध्यक्ष महेश डालमिया व सचिव विकास अग्रवाल ने इस रक्षा बंधन पर्व को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका अदा की.

Next Article

Exit mobile version