सिलीगुड़ी में डेंगू ने दी दस्तक मेडिकल छात्र आया चपेट में

सिलीगुड़ी : पिछले कुछ वर्षों से सिलीगुड़ी में इस मौसम में डेंगू का कहर एक रूटीन बन गया है. इस साल भी सिलीगुड़ी में डेंगू ने दस्तक दे दी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र ही डेंगू की चपेट में आ गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी चिकित्सा चल रही है. बुखार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 2:08 AM
सिलीगुड़ी : पिछले कुछ वर्षों से सिलीगुड़ी में इस मौसम में डेंगू का कहर एक रूटीन बन गया है. इस साल भी सिलीगुड़ी में डेंगू ने दस्तक दे दी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र ही डेंगू की चपेट में आ गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी चिकित्सा चल रही है.
बुखार से पीड़ित एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र सायन सरकार की रक्त जांच में एनएस-1 पॉजिटिव पाया गया है. इस साल डेंगू का पहला मामला सामने आने से सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ स्वास्थ विभाग में भी खलबली तेज हो गयी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित सायन सरकार (18) ने इसी वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के आश्रमपाड़ा का निवासी सायन सरकार मेडिकल कॉलेज के ही जूनियर ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है. बीते रविवार को तेज बुखार आने पर उसने मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाया.
सोमवार को उसकी तबीयत और बिगड़ गयी. इसके बाद उसे भर्ती कर लिया गया. उसे 104 डिग्री तक बुखार चढ़ रहा है. रक्त की जांच में एनएस-1 पॉजिटिव पाया गया है. प्राथमिक तौर पर डेंगू की पहचान के लिए यही टेस्ट किया जाता है. डेंगू के लक्षण के मुताबिक उसके रक्त में प्लेटलेट्स गिर रहे हैं और यह 66 हजार तक पहुंच गया है.
एक स्वस्थ मनुष्य के रक्त में डेढ़ लाख से अधिक प्लेटलेट्स होने चाहिए.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ कौशिक समाजदार ने सायन सरकार को एनएस-1 पॉजिटिव बताया है. वहीं, दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य ने कहा कि रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version