राज्यपाल ने बच्चों को दिये सफलता के टिप्स, खुद पर भरोसा रखें आैर नकल से दूर रहें
हावड़ा : शरत सदन हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि नकल से दूर रहें आैर खुद पर भरोसा रखें. मेहनत से पीछे नहीं हटें. निश्चित तौर पर सफलता कदम चूमेगी. राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि […]
हावड़ा : शरत सदन हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि नकल से दूर रहें आैर खुद पर भरोसा रखें. मेहनत से पीछे नहीं हटें. निश्चित तौर पर सफलता कदम चूमेगी. राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पाश्चात्य शिक्षा आैर संस्कृति पर ध्यान नहीं देकर अपने देश की शिक्षा आैर संस्कृति पर ध्यान दे.
हमारे देश की शिक्षा आैर संस्कृति बहुत उच्च है. पाश्चत्य संस्कृति की नकल करने की जरूरत नहीं है. देश को अगर आगे लेकर जाना है, तो हमारे छात्र-छात्राओं को देश की संस्कृति का अनुसरण करना होगा.
इससे हमारा देश भी उन्नत होगा. इस मौके पर दशवीं आैर बारहवीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करनेवाले छात्र-छात्राओं को राज्यपाल ने सम्मानित किया आैर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में पहुंचे छात्र-छात्राओं से उन्होंने कहा कि मेहनत करते जायें, मंजिल उन्हें मिलकर रहेगी.