पगलाझोड़ा में फिर से भूस्खलन, दुर्गा पूजा तक बंद हुई ट्वॉय ट्रेन की सेवा, सड़क के साथ रेल पटरियों को भी नुकसान

सिलीगुड़ी : कर्सियांग के निकट पगलाझोड़ा में एक बार फिर से भूस्खलन की घटना घटी है. लगातार भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर भूस्खलन हुआ. इससे सड़क के साथ डीएआर ट्वॉय ट्रेन की पटरियों को भी नुकसान हुआ है. बाद में सड़क से भूस्खलन का साफ कर दिया गया. देर शाम से रूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 1:16 AM
सिलीगुड़ी : कर्सियांग के निकट पगलाझोड़ा में एक बार फिर से भूस्खलन की घटना घटी है. लगातार भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर भूस्खलन हुआ. इससे सड़क के साथ डीएआर ट्वॉय ट्रेन की पटरियों को भी नुकसान हुआ है. बाद में सड़क से भूस्खलन का साफ कर दिया गया. देर शाम से रूट पर आवाजाही भी शुरू हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के शुरू से पागलाझोड़ा में भूस्खलन हो रहा है. बारिश होते ही पहाड़ से मिट्टी गिरने लगते हैं.एक तारीख को बड़ा भूस्खलन हुआ था. उस समय भी रेल की पटरियों को नुकसान पहुंचा था. शुक्रवार को भी इसी जगह पर दोबारा भूस्खलन हुआ है. जो पटरियां ठीक की गयी थी वो फिर से बिगड़ गयी.पटरी के क्षतिग्रस्त होने से ट्वॉय ट्रेन की सेवा भी बंद की दी गयी है.
डीएचआर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल पटरियों की मरम्मती का काम जोर-शोर से चल रहा है लेकिन तत्काल ट्वॉय ट्रेन की सेवा शुरू होने की कोई संभावना नहीं है. इसमें एक से दो महीने के वक्त लगा सकता है. फिर भी दुर्गा पूजा से पहले ट्वॉय ट्रेन सेवा स्वभाविक करने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version