मालबाजार : चेंगमारी ग्राम पंचायत के डांगापाड़ा इलाके में सैकड़ों घर डूबे
बरसात के बाद होगी बांधों की मरम्मत : सिंचाई विभाग मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले से होकर बहने वाली तीस्ता नदी का कटाव बदस्तूर जारी है. इस वजह से तटवर्ती इलाकों के ग्रामीण गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं. खासतौर पर माल ब्लॉक के चेंगमारी ग्राम पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा इलाके में कटाव […]
बरसात के बाद होगी बांधों की मरम्मत : सिंचाई विभाग
मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले से होकर बहने वाली तीस्ता नदी का कटाव बदस्तूर जारी है. इस वजह से तटवर्ती इलाकों के ग्रामीण गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं. खासतौर पर माल ब्लॉक के चेंगमारी ग्राम पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा इलाके में कटाव का कहर ग्रामीणों पर टूट रहा है.
हालांकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अभी तक इलाके के सैकड़ों घर और कई बीघा जमीन नदी में समा गये हैं. वहीं तीस्ता के बांध में भी दरार पड़नी शुरू हो गई है. बांध की मिट्टी टूटकर अलग हो रही है. इस वजह से इलाके के लोग भयभीत हैं. वहीं सिंचाई विभाग का कहना है कि बरसात के बाद ही बांध की मरम्मत हो सकेगी. स्थानीय लोगों की आशंका है कि अगर समय रहते कटाव पर रोक नहीं लगायी गई तो चेंगमारी इलाके का एक बड़ा हिस्सा नदी में डूब जायेगा.
उधर, चेंगमारी ग्राम पंचायत सूत्र के अनुसार कटाव की रोकथाम के लिए योजना का एक प्रस्ताव शीर्ष विभाग को भेजा गया है. फिलहाल प्रभावित इलाके के लोगों को असंरक्षित इलाकों से हट जाने के लिए कहा गया है.