नागरिक परिसेवा दुरुस्त करने की भाजपा ने की मांग
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में ठप्प नागरिक परिसेवा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आज भाजपाइयों ने निगम में प्रदर्शन किया और निगम आयुक्त के मारफत जिला अधिकारी (डीएम) को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों के नेता सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष रथीन्द्र बोस व महासचिव नंदन दास ने निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भूटिया से निगम क्षेत्र में […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में ठप्प नागरिक परिसेवा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आज भाजपाइयों ने निगम में प्रदर्शन किया और निगम आयुक्त के मारफत जिला अधिकारी (डीएम) को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों के नेता सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष रथीन्द्र बोस व महासचिव नंदन दास ने निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भूटिया से निगम क्षेत्र में ठप्प नागरिक परिसेवा जल्द दुरूस्त करने की मांग की. रथीन्द्र बोस ने आयुक्त से कहा कि निगम के संयोजित सभी 14 वार्डो (जलपाईगुड़ी जिला क्षेत्र के) में पिछले सप्ताह भर से पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप्प है. इस भीषण गरमी में वार्ड वासी बगैर पानी के बड़ी कठिनाई में जी रहे हैं. यथाशीघ्र सभी वार्डो में पेयजल व्यवस्था करने की मांग की है.
वहीं नंदन दास ने आयुक्त से कांग्रेस परिचालित निगम बोर्ड द्वारा साढ़े चार वर्ष के दौरान निगम क्षेत्र में हुए विकास कार्यो एवं आय-व्यय का पूरा ब्यौरा देने को कहा. साथ ही अधिकांश वार्डो में बढ़ी अत्यधिक जनसंख्या को सभी वार्डो में बराबर कर सभी लोगों को सही परिसेवा देने की मांग की. इसके अलावा निगम चुनाव उचित समय के भीतर ही कराये जाने की मांग की गई है. श्री भूटिया ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए नागरिक परिसेवा को लेकर कहा कि प्रशासन परिसेवा को लेकर काफी गंभीर है.
साफ-सफाई, स्वास्थ्य परिसेवा बगैरह को लेकर कई बार संबंधित विभागों के साथ बैठक कर परिसेवा दुरूस्त करने का निर्देश दिया जा चुका है. वहीं पेयजल आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि मशीन में तकनीकी खराबी के कारण संयोजित वार्डो में समस्या बनी हुई है. नयी मशीन आने के साथ ही समस्या दूर हो जाएगी. इससे पहले उन्होंने इन वार्डो में जगह-जगह पर जल टंकी द्वारा जल्द पेयजल आपूर्ति कराये जाने का आश्वासन दिया. चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. इस दौरान महासचिव गणोश देवनाथ, मंडलीय अध्यक्ष मनोरंजन मंडल, उदय भट्टाचार्य, श्यामल साहा समेत भारी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.