अप लाइन की मरम्मत, कई ट्रेनों को निकाला गया
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के असम में पानबाड़ी और डिगारू के बीच शनिवार को मालगाड़ी के 22 डिब्बे उतर जाने की वजह से करीब आधा किलोमीटर रेलमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. रविवार की सुबह करीब पांच बजे अप लाइन की मरम्मत कर ली गयी. इसके लिए इंजीनियरों और कामगारों को युद्धस्तर पर काम […]
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र के असम में पानबाड़ी और डिगारू के बीच शनिवार को मालगाड़ी के 22 डिब्बे उतर जाने की वजह से करीब आधा किलोमीटर रेलमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. रविवार की सुबह करीब पांच बजे अप लाइन की मरम्मत कर ली गयी. इसके लिए इंजीनियरों और कामगारों को युद्धस्तर पर काम करना पड़ा. अप लाइन की मरम्मत के साथ ही दोनों ओर फंसी कई ट्रेनों को निकाला गया. दुर्घटनास्थल से जो पहली ट्रेन गुजरी, वह है नयी दिल्ली-सिल्चर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस. इसके बाद अगरतला-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस को गुजारा गया.
खबर लिखे जाते समय डाउन लाइन की मरम्मत के लिए भी काम चल रहा था. रविवार शाम तक उसके भी चालू हो जाने की उम्मीद थी. हादसे के कारण बहुत सी ट्रेनों को गुवाहाटी, रंगिया और लुमडिंग स्टेशनों पर रोका गया था. इसकी वजह से हजारों यात्री फंसे हुए थे. अब इन ट्रेनों को निकाला जा रहा है. एनएफ रेलवे सू्त्रों ने बताया कि इस दौरान इन जगहों पर यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गयी. रविवार को भी हादसे के चलते 14 ट्रेनें रद्द रहीं. इसके अलावा सात ट्रेनों को गंतव्य से पहले खत्म कर दिया गया या आंशिक रूप से रद्द किया गया.