निर्दलीय सदस्य ने ठोंका प्रधान पद का दावा
कुमारगंज : दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक अंतर्गत दो नंबर समजिया ग्राम पंचायत में त्रिशंकु की स्थिति है. हालांकि कुल 17 सीटों में से सात जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है, लेकिन उसे स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं है. उसे बोर्ड गठन के लिए निर्दलीय सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी. […]
कुमारगंज : दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक अंतर्गत दो नंबर समजिया ग्राम पंचायत में त्रिशंकु की स्थिति है. हालांकि कुल 17 सीटों में से सात जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है, लेकिन उसे स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं है. उसे बोर्ड गठन के लिए निर्दलीय सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी. उल्लेखनीय है कि समजिया ग्राम पंचायत में पिछले चुनाव के दौरान भाजपा को सात, तृणमूल को छह, माकपा को एक और तीन सीट निर्दलीय सदस्यों को मिली है.
बोर्ड गठन के लिए न्यूनतम नौ सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी. यही वजह है कि यहां निर्दलीय सदस्य किंगमेकर की भूमिका में हैं. वे जिसका समर्थन करेंगे उसी दल का बोर्ड बनेगा. चूंकि प्रधान का पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसीलिए विजयी निर्दलीय महिला जयनूर बेवा चौधरी ने प्रधान पद का दावा किया है.
इसी शर्त पर निर्दलीय सदस्य भाजपा या तृणमूल को समर्थन देंगे. गौरतलब है कि इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शहीदुल चौधरी भारी मतों से विजयी हुए हैं. उनकी मां जयनूर बेवा चौधरी भी चुनाव में विजयी रहीं. इस तरह से मां-बेटे के हाथ में ही बोर्ड गठन की कुंजी है.
शहीदुल चौधरी ने बताया कि इलाके के विकास को ध्यान में रखते हुए हमने प्रधान पद का दावा किया है. भाजपा और तृणमूल दोनों दलों से प्रस्ताव आये हैं. फिलहाल उप-प्रधान पद के लिए प्रस्ताव मिला है. हालांकि हमलोग प्रधान पद के लिए ही दावा कर रहे हैं. अब देखना है कि राजनीतिक शतरंज के इस खेल में शह और मात किसकी होती है.