सिलीगुड़ी : कलवार समाज निकालेगा कलशयात्रा

विवाह परिचय सम्मेलन का भी होगा आयोजन सिलीगुड़ी : कलवार सर्ववर्गीय समाज तथा जेबी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त पहल पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 सितम्बर को भगवान बलभद्र तथा सहस्त्रार्जुन के पूजन के उपलक्ष में सिलीगुड़ी से एक कलश यात्रा निकाली जायेगी. पूजा के बाद दोपहर के समय स्थानीय कलवार भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 9:17 AM
विवाह परिचय सम्मेलन का भी होगा आयोजन
सिलीगुड़ी : कलवार सर्ववर्गीय समाज तथा जेबी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त पहल पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 सितम्बर को भगवान बलभद्र तथा सहस्त्रार्जुन के पूजन के उपलक्ष में सिलीगुड़ी से एक कलश यात्रा निकाली जायेगी.
पूजा के बाद दोपहर के समय स्थानीय कलवार भवन में एक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कलवार समाज के विवाह योग्य लड़का लड़की अपने अभिभावकों के साथशामिल होंगे. गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम आयोजक कमेटी की ओर से यह जानकारी दी गयी.
इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष बिपिन बिहारी गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 सितम्बर भगवान बलभद्र तथा सहस्त्रार्जुन के पूजन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
बुधवार सुबह सिलीगुड़ी के नेहरु रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने से कलवार सर्ववर्गीय समाज तथा कलवार महिला समाज के तत्वावधान में कलशयात्रा निकाली जायेगी. जो शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों का परिक्रमा करते हुए वर्धमान रोड स्थित कलवार भवन के सामने आकर समाप्त होगी. जिसके बाद स्थानीय कलवार भवन में पूजा का आयोजन किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि पूजा-अर्चना के बाद संस्था की ओर से सिलीगुड़ी में पहली बार विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जहां सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से भी कलवार समाज के विवाह योग्य लड़का लड़की अपने अपने अभिभावकों के साथ शामिल होंगे. प्रेस वार्ता में सचिव रौशन गुप्ता, संयुक्त सचिव भरत प्रसाद गुप्ता व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version