Advertisement
महानंदा में विसर्जित हुईं अटलजी की अस्थियां
सिलीगुड़ी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां शुक्रवार को सिलीगुड़ी के महानंदा नदी में विसर्जित की गई. पिछले सप्ताह कोलकाता से भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी अटल जी की अस्थियों को लेकर सिलीगुड़ी आए थे. कई दिनों तक इसे सिलीगुड़ी में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया. काफी लोगों ने […]
सिलीगुड़ी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां शुक्रवार को सिलीगुड़ी के महानंदा नदी में विसर्जित की गई. पिछले सप्ताह कोलकाता से भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी अटल जी की अस्थियों को लेकर सिलीगुड़ी आए थे. कई दिनों तक इसे सिलीगुड़ी में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया. काफी लोगों ने अपने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां उत्तर बंगाल में महानंदा तथा तीस्ता सहित पांच नदियों में विसर्जित करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को महानंदा नदी में अटल जी की अस्थियां विसर्जित कर दी गई. इससे पहले सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से अटल जी की अस्थि कलश यात्रा निकली. इसमें दार्जिलिंग के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री एसएस आहलुवालिया के अलावा काफी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता एवं समर्थक उपस्थित थे. इस कलश यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे .
बाघाजतिन पार्क से हिलकार्ट रोड होते हुए हुए महानंदा नदी तट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.अटल जी की अस्थि कलश यात्रा की शुरुआत बाघाजतिन पार्क से हुई और धीरे-धीरे महानंदा नदी के तट पर पहुंची. यहीं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन कर दिया गया. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री अहलुवालिया ने कहा की अस्थि कलश यात्रा को लेकर कोई राजनीति नहीं हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि तथा श्रद्धा के लिए इस तरह की अस्थि कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. इसमें किसी को राजनीति नहीं देखनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement