डेंगू को लेकर सतर्क रहे नगर निगम : मंत्री

सिलीगुड़ी : राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम को और सचेत रहने की नसीहत दी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी हर जरुरी कदम उठाने के अलावा लोगों को जागरुक करने के लिए घर-घर जाकर जोरदार प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है. उन्होंने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 2:45 AM
सिलीगुड़ी : राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम को और सचेत रहने की नसीहत दी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी हर जरुरी कदम उठाने के अलावा लोगों को जागरुक करने के लिए घर-घर जाकर जोरदार प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है. उन्होंने शुक्रवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा किया.
उन्होंने रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. इसके अलावा इंस्पेक्शन बंग्लो में सिलीगुड़ी के अलावा जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की. मीटिंग समाप्ति के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि आज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के दौरे पर गयी थीं. साथ ही सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की.
उन्होंने डेंगू को लेकर कहा कि इस वर्ष काफी कम मामले सामने आये हैं. श्रीमती भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी में डेंगू और चिकनगुनिया के कुछ मामले सामने आने पर निगम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी सचेत रहने व प्रचार-प्रसार अधिक करने का निर्देश दिया है. नियमित साफ-सफाई और जल जमाव न हो इसपर विशेष तौर पर ध्यान देने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है. बल्कि इनसे बचाव के लिए हमेशा सचेत रहने की जरुरत है. इनसे मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास प्रयाप्त साधन है. साथ ही निगम को भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आवश्यक फंड काफी पहले ही भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version