बागडोगरा : सरकारी परियोजना की जमीन का दिया पट्टा

बागडोगरा : सरकारी परियोजना के लिए चिन्हित सरकारी खास जमीन का पट्टा एसडीओ कार्यालय में कार्यरत एक ड्राइवर की पत्नी के नाम कर देने का आरोप सामने आया है. यह आरोप विरोधी दलों ने नहीं बल्कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने ही लगाया है. तृणमूल कांग्रेस माटीगाड़ा ब्लॉक दो अध्यक्ष खगेश्वर राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 6:35 AM
बागडोगरा : सरकारी परियोजना के लिए चिन्हित सरकारी खास जमीन का पट्टा एसडीओ कार्यालय में कार्यरत एक ड्राइवर की पत्नी के नाम कर देने का आरोप सामने आया है. यह आरोप विरोधी दलों ने नहीं बल्कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने ही लगाया है.
तृणमूल कांग्रेस माटीगाड़ा ब्लॉक दो अध्यक्ष खगेश्वर राय ने कहा है कि पाथरघाटा इलाके में 34 डिसमिल जमीन एक सरकारी परियोजना के लिए चिन्हित की गयी थी. अब इसी जमीन में हेराफेरी की गई है. इस जमीन पर स्वनिर्भर समूह के लिए एक सरकारी परियोजना लगाने की बात थी. लेकिन अचानक इस जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. श्री राय ने आगे कहा कि इस मामले की शिकायत भी बीएलआरओ कार्यालय से भी की गई . वहां से जानकारी जुटाई गई तब पता चला कि एसडीओ कार्यालय में कार्यरत एक ड्राइवर की पत्नी के नाम से जमीन का पट्टा दिया गया है.
श्री राय ने कहा कि सरकारी परियोजना के लिए रखी गई जमीन का भला किसी और को कैसे दिया जा सकता है. जिस महिला के नाम पर पट्टा है वह जलपाईगुड़ी जिले के भक्तिनगर थाना अंतर्गत सुकांत नगर की रहने वाली हैं. पट्टा उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके पास अपनी जमीन नहीं है. जिस महिला को पट्टा मिला है उनकी पहले से ही अपनी जमीन एवं घर है .
उसके बाद भी सरकारी जमीन का पट्टा उनको दे दिया गया. श्री राय ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर एसडीएलआरओ कार्यालय में भी चिट्ठी दी गई है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की भी मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि पाथरघाटा ग्राम पंचायत इलाके में बड़े पैमाने पर जमीन की अवैध खरीद बिक्री की जा रही है.
आलम यह है कि जमीन माफिया ने नदी तट पर भी कब्जा कर लिया है. नदी तट पर कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही हैं. मोटी कीमत पर भू माफिया के लोग जमीन बेच रहे हैं. उन्होंने ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ भी बीएलआरओ तथा पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की.

Next Article

Exit mobile version