सिलीगुड़ी : अधेड़ ने 12 वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास

मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला आया सामने सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के शरद नगर इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक अधेड़ दुकानदार ने 12 वर्षीय स्कूल छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. वह अपने इस नापाक मंसूबे में कामयाब होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 9:05 AM
मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला आया सामने
सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के शरद नगर इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक अधेड़ दुकानदार ने 12 वर्षीय स्कूल छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. वह अपने इस नापाक मंसूबे में कामयाब होता उससे पहले ही छात्रा के चिल्लाने पर कुछ लोग पहुंचे और छात्रा बच गयी.
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि इस मामले को लेकर माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है. पुलिस प्रशासन की भूमिका से निराश परिवार को लोगों ने अब मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है. सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पीड़ित छात्रा की मां रितु दास ने मीडिया को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले उनके पति का देहांत हो चुका है. जिसके बाद वह शिवमंदिर के शरद नगर इलाके में अपनी दो बेटियों के साथ अकेले ही रहती है. गत 30 अगस्त को वह अपनी बड़ी बेटी के साथ किसी काम से बाहर चली गयी. उस वक्त उसकी छोटी बेटी घर पर अकेली थी.
उसी दौरान इलाके के मनोज घोष नामक एक दुकानदार उनके घर पर राशन पहुंचाने आया. वह घर में 12 वर्षीय बेटी को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. बेटी के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गये. उसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी मनोज की उसी इलाके में एक छोटा सी राशन दुकान है.वह भी उस इलाके में बहुत दिनों से रह रही है. मनोज द्वारा की गयी इस प्रकार की हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से लगायी मदद की गुहार
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे इस घटना के बाद आरोपी की पत्नी उसके बचाव में उनसे ही लड़ने लगी. जिसके बाद परिवार की ओर से गत 30 अगस्त को माटीगाड़ा थाने में आरोपी मनोज घोष तथा उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी.
पीड़िता की मां ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से आरोपी अबतक फरार है. अब उनकी दोनों बेटियों के सुरक्षा का भी डर उन्हें सता रहा है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगायी है.इधर,माटीगाड़ा थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. आरोपी इलाके से फरार है.

Next Article

Exit mobile version