परेश अधिकारी ने संभाला पदभार

चंगराबांधा. प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सड़क निर्माण तथा निकासी व्यवस्था आदि पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं को भी दूर करने की कोशिश की जाएगी. काम में देरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह बातें चेंगराबांधा डेवलपमेंट बोर्ड (सीडीए)के अध्यक्ष तथा पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 9:06 AM
चंगराबांधा. प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सड़क निर्माण तथा निकासी व्यवस्था आदि पर विशेष जोर दिया जाएगा.
इसके साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं को भी दूर करने की कोशिश की जाएगी. काम में देरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह बातें चेंगराबांधा डेवलपमेंट बोर्ड (सीडीए)के अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री परेश अधिकारी ने कही. परेश अधिकारी हाल ही में फॉरवर्ड ब्लॉक छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
सोमवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. श्री अधिकारी ने बताया कि चेंगराबांधा के विकास के लिए वह कई योजना बना रहे हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत कर चेंगराबांधा के विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा तथा विभिन्न विकास योजनाओं को वह पूरा करेंगे . आज श्री अधिकारी के लिए नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक में मेखलीगंज के एसडीओ दीपनारायण चटर्जी,बीडीओ संजीव घोष, जॉइंट बीडीओ देवव्रत सन्याल आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version