बानरहाट : चार दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी नहीं

बानरहाट : पिछले चार दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल का घोर संकट चल रहा है. पिछले शुक्रवार को अस्पताल के मोटर पंप खराब हो गया है. जिससे अस्पताल के इंडोर, आउटडोर, डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का आवास जलविहीनहो गया है. इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. शालू तिर्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 9:07 AM
बानरहाट : पिछले चार दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल का घोर संकट चल रहा है. पिछले शुक्रवार को अस्पताल के मोटर पंप खराब हो गया है.
जिससे अस्पताल के इंडोर, आउटडोर, डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का आवास जलविहीनहो गया है. इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. शालू तिर्की व आमिर मंगर ने बताया कि पूरे दिन के लिए पेयजल तो कहीं से जुटा लिया. लेकिन शौचालय एवं अन्य जरूरी काम के लिए पानी नहीं मिल रहा है. एक स्थानीय पंप मिस्त्री से ठीक कराने की कोशिश की जा रही है.
लेकिन मोटर पंप को निकालकर नया पंप लगाने में समय लगेगा. बानरहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंचल रक्षित ने बताया कि बानरहाट चाय बागान से एक पेयजल टैंकर मंगाकर जरुरी काम निपटाया जा रहा है. धूपगुड़ी ब्लॉक के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सब्यसाची मंडल ने बताया कि पेयजल की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version