सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पहुंचीं मुख्यमंत्री, जीटीए के साथ सीएम की अहम बैठक आज
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर उत्तर बंगाल दौरे पर आयी हैं. सोमवार शाम करीब 4:40 बजे वह कोलकाता से विमान द्वारा बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां से सीधे मुख्यमंत्री का काफिला दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गया. रात 8.30 बजे के करीब मुख्यमंत्री दार्जिलिंग पहुंच गयीं. मंगलवार को गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के […]
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर उत्तर बंगाल दौरे पर आयी हैं. सोमवार शाम करीब 4:40 बजे वह कोलकाता से विमान द्वारा बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां से सीधे मुख्यमंत्री का काफिला दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गया. रात 8.30 बजे के करीब मुख्यमंत्री दार्जिलिंग पहुंच गयीं. मंगलवार को गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के साथ मुख्यमंत्री की अहम बैठक प्रस्तावित है.
बागडोगरा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक तथा अन्य लोग उपस्थित थे. इसके साथ ही उत्तर बंगाल विकास मंत्री रविंद्र नाथ घोष, पर्यटन मंत्री गौतम देव, वनमंत्री विनय कृष्ण बर्मन, एएजेडीए चेयरमैन तथा विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर रुद्रनाथ भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र पाल, नांटु पाल, रंजनशील शर्मा तथा भोला घोष आदि तृणमूल नेता भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री का विमान अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंच गया. कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से निकलकर मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गयीं. एयरपोर्ट से लेकर दार्जिलिंग मोड़ तक मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के किनारे बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.
इसमें खासकर महिलाओं की उपस्थिति काफी अधिक थी. तेज धूप और गर्मी के बीच तृणमूल समर्थक मुख्यमंत्री के आने की आस में सड़क किनारे खड़े थे. मुख्यमंत्री ने भी किसी को निराश नहीं किया. मुख्यमंत्री की गाड़ी धीरे-धीरे सड़क से गुजरी. ममता बनर्जी समर्थकों को हाथ जोड़े हुए आगे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गयीं. मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. एयरपोर्ट से लेकर दार्जिलिंग तक बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
इधर, हमारे दार्जिलिंग संवाददाता के अनुसार गोजमुमो की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीटीए चुनाव कराने के लिए एक ज्ञापन दिया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री मंगलवार को जीटीए के साथ एक बैठक करेंगीं. जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की जायेगी.
सरकारी सूत्रों ने बताया है कि बुधवार को ममता बनर्जी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चौरास्ता से ग्रीन फील्ड राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का शिलान्यास करेंगी. दूसरी ओर गोजमुमो नेता सतीश पोखरेल ने बताया है कि गोजमुमो की एक टीम मुख्यमंत्री से मिलेगी और उनको जीटीए चुनाव कराने के लिए एक ज्ञापन दिया जायेगा.
इसके साथ ही पहाड़ पर स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया जायेगा. दूसरी और मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए दार्जिलिंग में तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ गोजमुमो की ओर से भी जबरदस्त पोस्टरिंग की गयी है. हर ओर तृणमूल तथा गोजमुमो के झंडे लगाए गये हैं.