सिलीगुड़ी : बाइक पर पीछे बैठेनेवालों को किया गया जागरूक
ट्रैफिक पुलिस ने मुफ्त में बांटे 100 हेलमेट डीसीपी बोले: जो 15% लोग हेलमेट नहीं लगाते उन्हें कर रहे हैं सचेत सिलीगुड़ी : सड़क हादसे में होनेवाली मौतों पर लगाम कसने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ मुहिम शुरू की है. इसके तहत सिलीगुड़ी में बाइक चलानेवालों के लिए हेलमेट पहनने […]
ट्रैफिक पुलिस ने मुफ्त में बांटे 100 हेलमेट
डीसीपी बोले: जो 15% लोग हेलमेट नहीं लगाते उन्हें कर रहे हैं सचेत
सिलीगुड़ी : सड़क हादसे में होनेवाली मौतों पर लगाम कसने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ मुहिम शुरू की है. इसके तहत सिलीगुड़ी में बाइक चलानेवालों के लिए हेलमेट पहनने पर सख्ती की गयी. लेकिन पीछे बैठनेवाले हेलमेट पहनने से दूर ही रहे.
सिलीगुड़ी शहर के ट्रैफिक का भार संभालते ही ट्रैफिक डीसीपी नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने पीछे बैठनेवालों के लिए भी हेलमेट पहनना जरूरी कर दिया है.
जो लोग इस नियम का उल्लंघन करते पाये जा रहे हैं, पुलिस उनका चालान भी कर रही है. लेकिन मंगलवार को चेकपोस्ट इलाके में पुलिस को एक अलग अंदाज में देखा गया. जहां पुलिस बिना हेलमेट के बाइक के पीछे बैठे लोगों से से जुर्माना नहीं ले रही थी, बल्कि उन्हें मुफ्त हेलमेट प्रदान कर रही थी.
दरअसल, सेफ ड्राइव सेव लाइफ मुहिम को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को सिलीगुड़ी के चेकपोस्ट इलाके में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इसमें ट्रैफिक डीसीपी नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी के साथ सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी नामकृष्ण दास उपस्थित थे. बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अनिल बंसल तथा भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड के सहयोग बाइक के पीछे बिना हेलमेट बैठे लोगों को मुफ्त हेलमेट प्रदान किये गये.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 100 हेलमेट बांटे गये. इस संबंध में मीडियाकर्मियों से बातचीत में डीसीपी नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अभी सिलीगुड़ी शहर में 85 प्रतिशत लोग वाहन चलाते वक्त हेलमेट का व्यवहार कर रहे हैं, जो कि अच्छी बात है. लेकिन जो 15 प्रतिशत लोग बचे हैं, उन्हें भी जागरूक करने का काम पुलिस प्रशासन कर रहा है.
उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में चंपासारी मोड़, जलपाई मोड़, बिहार मोड़, मेडिकल मोड़ तथा अन्य जगहों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने समस्त शहरवासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की.