सिलीगुड़ी : आइटीआइ कर्मचारी का शव पेड़ से लटकता मिला
प्रधान नगर थाना पुलिस ने भी दो शव बरामद किये मूल रूप से जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी अंतर्गत जोड़पाखरी इलाके का निवासी था सिलीगुड़ी : आईटीआई के एक कर्मचारी का पेड़ से लटका शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम भरत है. वह मूल रूप से जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी अंतर्गत जोड़पाखरी इलाके […]
प्रधान नगर थाना पुलिस ने भी दो शव बरामद किये
मूल रूप से जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी अंतर्गत जोड़पाखरी इलाके का निवासी था
सिलीगुड़ी : आईटीआई के एक कर्मचारी का पेड़ से लटका शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम भरत है. वह मूल रूप से जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी अंतर्गत जोड़पाखरी इलाके का निवासी था.
पिछले काफी वर्षों से वह सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना अंतर्गत आईटीआई कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में ही रहता था. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने क्वार्टर परिसर में लगे अमरूद के पेड़ से शव लटकता देख पुलिस को जानकारी दी. भक्ति नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था. कार्यालय में भी कुछ परेशानी की बात सामने आयी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहले पुलिस भी कुछ कहने से हिचकिचा रही है.
दूसरी तरफ प्रधान नगर थाना पुलिस ने दो शव बरामद किये हैं. मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड स्थित शिवनगर निवासी एक युवती का शव उसके ही घर से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया. मृत युवती का नाम आरती दास बताया गया. युवती की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं पुलिस ने गुरुंग बस्ती इलाके से बिजली के खंभे के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है.
बिजली का करंट लगने से युवक की मौत होने की संभावना जतायी गयी है. पुलिस मृत युवक की पहचान कराने में जुटी है. प्रधान नगर थाना पुलिस ने बरामद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.