11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : एनजीपी स्टेशन से 80 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद

सिलीगुड़ी : केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन से 80 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुमन गोप बताया गया है. मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी एसीजेएम की अदालत में पेश किया गया. डीआरआई मामले की जांच में जुटी है. […]

सिलीगुड़ी : केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन से 80 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुमन गोप बताया गया है. मंगलवार को आरोपी को सिलीगुड़ी एसीजेएम की अदालत में पेश किया गया. डीआरआई मामले की जांच में जुटी है. जब्त डॉलर का भारतीय मुद्रा में मूल्य 57 लाख रुपये आंका गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी सुमन गोप उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिला अंतर्गत फालाकाटा का रहनेवाला है. सोमवार की शाम वह कोलकाता के सियालदह से फालाकाटा के लिए रवाना हुआ था. उसके साथ अमेरिकी डॉलर होने की जानकारी डीआरआई को मिली. जानकारी के आधार पर डीआरआई की टीम मंगलवार की सुबह से ही न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर घात लगाकर बैठी थी. आरोपी सियालदह से आनेवाली पदातिक एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर उतरा.
उतरते ही डीआरआई ने उसे दबोच लिया. उसके पास से डीआरआई ने 80 हजार अमरेकी डॉलर बरामद हुआ. आरोपी ने डॉलर को कमर के बेल्ट में छिपा रखा था. डीआरआई सूत्रों के मुताबिक तस्करी के सोने की खरीद-बिक्री में अमेरिकी डॉलर का उपयोग किया जाता है. बरामद डॉलर भी इसी काम में इस्तेमाल होने की संभावना थी.
कोलकाता में तस्करी के सोने की खेप की डिलीवरी के लिए शायद ये अमेरिकी डॉलर दिये जाने थे. जब्त डॉलर बांग्लादेश भेजने की योजना थी. डीआरआई के वकील त्रिदीप साहा ने बताया कि सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें