19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादपुर : 108 सड़कों को पक्का बनाने का काम शुरू

लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपये अनुमोदित बुनियादपुर : बुनियादपुर नगरपालिका की पहल पर विभिन्न वार्डों के कच्ची सड़कों को पक्का बनाने का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि नगरपालिका ठेकेदारों का बकाया पैसा नहीं दे पा रही है. 108 सड़कों के लिए लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपए अनुमोदित किये गये है. उल्लेखनीय […]

लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपये अनुमोदित

बुनियादपुर : बुनियादपुर नगरपालिका की पहल पर विभिन्न वार्डों के कच्ची सड़कों को पक्का बनाने का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि नगरपालिका ठेकेदारों का बकाया पैसा नहीं दे पा रही है. 108 सड़कों के लिए लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपए अनुमोदित किये गये है.

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका गठित होने के बाद प्रशासक तथा महकमा शासक देवांजन राय की पहल पर 14 वार्डों के 106 कच्ची सड़कों को पक्का बनवाया गया था.

पिछले साल नगरपालिका बोर्ड गठित होने के बाद चेयरमैन अखिल चंद्र बर्मन की पहल पर और 108 सड़कों को पक्का बनाने का फैसला लिया गया था. इनमें 35 कच्ची सड़कों को सीमेंट की ढ़लाई कर पक्का किया गया है. चार सड़कों का काम चल रहा है. लेकिन इस बीच रुपये की कमी से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है. ठेकेदारों का काम समाप्त होने के बाद नगरपालिका उन्हें पैसे नहीं चुका पा रहा है.

चेयरमैन अखिल चंद्र बर्मन ने बताया कि नियमानुसार काम खत्म होने के बाद राज्य सरकार के निकाय विभाग में तमाम दस्तावेज भेजे गये है. राज्य निकास विभाग से रुपए मांगे गये है. रुपआ ना आने तक ठेकेदारों का बकाया चुकाना मुश्किल हो रहा है. इधर ठेकेदार लगातार दबाव बना रहे है. उन्होंने आगे बताया कि उम्मीद है कि दुर्गापूजा से पहले ही समस्या का समाधान हो जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें