बागडोगरा : डंपर ने मैजिक वैन को मारी टक्कर, दो घायल
बागडोगरा : एक डंपर ने मैजिक वैन को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें मैजिक वैन में सवार 2 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साए लोगों ने बृहस्पतिवार को बागडोगरा-नक्सलबाड़ी हाईवे को जाम कर दिया. करीब 30 मिनट से भी अधिक समय तक […]
बागडोगरा : एक डंपर ने मैजिक वैन को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें मैजिक वैन में सवार 2 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साए लोगों ने बृहस्पतिवार को बागडोगरा-नक्सलबाड़ी हाईवे को जाम कर दिया. करीब 30 मिनट से भी अधिक समय तक भारी संख्या में लोग सड़क पर खड़े रहे और विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए लोगों को काफी समझाया बुझाया गया.
तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. यह दुर्घटना बृहस्पतिवार करीब 3:45 बजे बागडोगरा के निकट सन्यासी स्थान चाय बागान गेट के सामने हुई है. यहां इतनी दुर्घटनाएं हो रही है कि अब यह गेट काफी खतरनाक माना जा रहा है. इस दुर्घटना के बाद चाय बागान के काफी श्रमिक तथा स्थानीय लोग हाईवे पर आ गए .
गुस्साए लोगों ने दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद करा दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर अक्सर ही दुर्घटनाएं होती है. कई बार पुलिस तथा प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के साथ ही ट्रैफिक पोस्ट बनाने एवं ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की मांग की गई है.
उसके बाद ही प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है.स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर पिछले चार महीने के दौरान कई दुर्घटनाएं हुयी है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि 17 मई को इसी स्थान पर सड़क दुर्घटना में एक चाय श्रमिक की मौत हो गई थी. उसके बाद इस चाय बागान के मैनेजर रामचंद्र चौधरी भी एक सड़क दुर्घटना के शिकार हुए. वह बुरी तरह से घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई.
तब से लेकर अब तक चाय बागान गेट के सामने हाईवे पर कई दुर्घटना हुई है. 22 अगस्त को भी एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. बाइक पर 2 लोग सवार थे. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी जितनी बार दुर्घटना हुई है, उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
प्रशासन से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है. बार-बार आंदोलन के बाद भी पुलिस कोई पहल नहीं कर रही है. स्थानीय निवासी समरीन उरांव ने बताया है कि पिछले दो-तीन महीने में 1 दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं यहां हो चुकी है.
जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होने पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी. इस रूट पर वाहनों की आवाजाही काफी तेज गति से होती है. जिसकी वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है.
बरहाल दुर्घटना के बाद बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को यथाशीघ्र यहां पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग ट्रैफिक जाम खत्म करने पर सहमत हुए.