दक्षिण दिनाजपुर जिले में फैला डेंगू का प्रकोप

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर में डेंगू का प्रकोप फैलने लगा है. डेंगू से मौत की कोई खबर तो नहीं है, लेकिन कई मरीजों के शरीर में इसके लक्षण पाये गये है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिले में कुल 24 मरीजों के शरीर में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. अकेले तपन ब्लॉक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 1:30 AM
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर में डेंगू का प्रकोप फैलने लगा है. डेंगू से मौत की कोई खबर तो नहीं है, लेकिन कई मरीजों के शरीर में इसके लक्षण पाये गये है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिले में कुल 24 मरीजों के शरीर में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. अकेले तपन ब्लॉक की आउटिना ग्राम पंचायत के जुसुरापाड़ा गांव में 25-30 लोग ज्वर से पीड़ित है. इनमें से 10 लोग बालुरघाट अस्पताल में चिकित्साधीन है. इसके साथ ही तपन ग्रामीण अस्पताल, बालापुर उपस्वास्थ्य केंद्र एवं बाकी का घर पर इलाज चल रहा है.
30 अगस्त को इलाके में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कुल 28 लोगों के रक्त का नमूना एकत्रित किया गया. इनमें से 6 लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. पूरे मामले पर जिला स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है. इलाके में फिर स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. नियमित तौर पर मच्छर मारने का धुआं स्प्रे किया जा रहा है.
डेंगू पीड़ित प्रद्युत सरकार ने बताया कि पिछले सोमवार से ही उसे ज्वर है. इलाके में अन्य लोगों को भी बुखार है. उसने बताया कि बीते गुरुवार को 8 लोगों को बालुरघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दे ने बताया कि पूरे जिले में अभी तक 24 लोगों के शरीर में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इनमें से एक मरीज बाहर के जिले से डेंगू का लक्षण लेकर आया था. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित फिलहाल स्वस्थ्य है. शेष का इलाज चल लहा है. तपन के जुसुरापाड़ा इलाके पर खास निगरानी रखा जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में अबतक डेंगू से किसी के मौत की खबर नहीं है. विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version