13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगतोक : सिक्किम में जरूर होगा सत्ता परिवर्तन: गोले

दक्षिण जिले में एसकेएम का युवा सम्मेलन आयोजित 2019 में हर हाल में सत्ता पर काबिज होगा एसकेएम गंगतोक : सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी अध्यक्ष पीएस गोले ने रविवारको दक्षिण जिला में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता बाहर छतरी में है, अंदर से टैबल लैंप हो गए हैं. […]

दक्षिण जिले में एसकेएम का युवा सम्मेलन आयोजित
2019 में हर हाल में सत्ता पर काबिज होगा एसकेएम
गंगतोक : सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी अध्यक्ष पीएस गोले ने रविवारको दक्षिण जिला में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता बाहर छतरी में है, अंदर से टैबल लैंप हो गए हैं.
उन्होंने इस तरह की बातें एसडीएफ चुनाव चिह्न छतरी और एसकेएम चुनाव चिह्न टैबल लैंप का उदाहरण के जरिए जनता के समर्थन का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के बाद सिक्किम में परिवर्तन तय है.
युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुये गोले ने कहा कि युवा राष्ट्र के मूल स्तम्भ हैं. युवा कल के नेता हैं और मैं खुद वापस युवा नहीं बन सकता, इसलिए युवा भविष्य के लिये एसकेएम अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का पद भी हासिल करेंगे. इसलिए एसकेएम पार्टी के युवाओं को अन्य पार्टियों के युवा से अलग होना चाहिए. एसकेएम पार्टी सिक्किमियों की है और युवा ही इसे बनायें. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री चामलिंग कि भांति खुद सब कुछ जानने का दावा नहीं करता, मैं युवा से भी सिख रहा हूं.
उन्होंने कहा कि एसकेएम पार्टी को युवामुखी बनाया जायेगा. पार्टी की ओर से वरिष्ठ लोगों को सम्मान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एसकेएम के नारी द्वारा जो सवाल मुख्यमंत्री चामलिंग से किया है. वह इस जन्म में उत्तर नहीं दे पाएंगें. एसकेएम अध्यक्ष गोले ने एसडीएफ अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की नीति सिर्फ परिवारमुखी और परिवार के लिए कार्य करनेवाले नेता की है.
उन्होंने कहा कि एसकेएम को सत्ता में आने से 2019 में कोई भी तानाशाह शक्ति द्वारा नहीं रोका जा सकता. सिक्किम के युवाओं के ड्रग्स में लिप्त होने के लिये भी एसडीएफ सरकार को जिम्मेदार बताते हुए इसका जबाव देना होगा. चामलिंग द्वारा युवाओं को नशीले पदार्थ के लिए आदि बनाना राजनीतिक चाल और चाणक्य नीति है. उन्होंने कहा कि पीएस गोले नेता और मुख्यमंत्री मंत्री होने के लिए नहीं बल्कि जनता को न्याय दिलाने के लिए राजनीति में आये हैं.
सिक्किम में स्मार्ट सिटी का कार्य नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि एसकेएम की सरकार में स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि स्मार्ट विलेज बनाएंगें. उन्होंने एसडीएफ सरकार में ठेकेदारी, नौकरी सब में भाई-भतीजावाद होने तथा सरकारी नौकरी में भी अपने लोगों को भर्ती करने की साजिश का आरोप लगाया.
कार्यक्रम में एसकेएम के युवा मोर्चा महासचिव सहदेव शर्मा, प्रमुख संयोजक जनक गुरुंग, पूर्व लोकसभा सांसद नकुलदास राई, टीएन ढकाल और अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में पोकलोक कामरांग के 141 परिवार, मल्ली समष्टि के 8 परिवार, बरफुंग समष्टि के 152 परिवार समेत विधान सभा अध्यक्ष केएन राई के भाई गोपाल राई भी एसकेएम में शामिल हुये. इसकी जानकारी प्रेस बयान जारी करते हुये विकास वस्नेत ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें