सिलीगुड़ी की सोमा दत्ता को मिला कांस्य पदक

सिलीगुड़ी : मलेशिया के पेनांग में आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स-2018 में सिलीगुड़ी की सोमा दत्ता ने कांस्य पदक हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है. 60 वर्षीय सोमा दत्ता ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया है. उनकी इस सफलता को पूरी सिलीगुड़ी सराह रही है. सोमवार को सोमा दत्ता ऊंची कूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 12:51 AM
सिलीगुड़ी : मलेशिया के पेनांग में आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स-2018 में सिलीगुड़ी की सोमा दत्ता ने कांस्य पदक हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है. 60 वर्षीय सोमा दत्ता ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया है. उनकी इस सफलता को पूरी सिलीगुड़ी सराह रही है.
सोमवार को सोमा दत्ता ऊंची कूद में भी हिस्सा लेंगी. सिलीगुड़ी के 16 नंबर वार्ड स्थित बलाईदास चटर्जी इलाके में खेल-कूद कर बड़ी हुईं सोमा दत्ता ने हाल ही में फांसीदेवा उच्च माध्यमिक स्कूल से अवकाश ग्रहण किया है. इससे पहले वर्ष 2011 में उन्होंने सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में आयोजित वेटरेन्स एथलेटिक स्टेट मीट में 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद तीनों में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
इसी वर्ष बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया वेटरेन्स एथलेटिक मीट में उन्होंने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया था. वर्ष 2017 में कोलकाता के साल्ट लेक स्थित साई में आयोजित स्टेट वेटरेन्स मीट में उन्होंने 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद में फिर स्वर्ण पदक हासिल किया. वह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version