Advertisement
चेंगराबांधा जूनियर बेसिक स्कूल के 150 वर्ष पूरे
बीएसएफ के रानीनगर डीआइजी ने दिये खेल सामग्री व कम्प्यूटर चेंगराबांधा कंपनी कमांडर ने भी दी सहयोग सामग्री चेंगराबांधा : मेखलीगंज ब्लॉक के चेंगराबांधा जूनियर बेसिक स्कूल के 150 वर्ष पूरे होने को लेकर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर रविवार को इलाके में एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गयी. प्राथमिक शिक्षा पर्षद […]
बीएसएफ के रानीनगर डीआइजी ने दिये खेल सामग्री व कम्प्यूटर
चेंगराबांधा कंपनी कमांडर ने भी दी सहयोग सामग्री
चेंगराबांधा : मेखलीगंज ब्लॉक के चेंगराबांधा जूनियर बेसिक स्कूल के 150 वर्ष पूरे होने को लेकर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर रविवार को इलाके में एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गयी.
प्राथमिक शिक्षा पर्षद के चेयरपर्सन कल्याणी पोद्दार ने इस विद्यालय को हेरिटेज में बदलने का आह्वान किया. इस विद्यालय को बीएसएफ के जलपाईगुड़ी रानीनगर डीआईजी के माध्यम से खेल सामग्री व कम्प्यूटर प्रदान किया गया.
148 नंबर बटालियन चेंगराबांधा कंपनी कमांडर गौतम कुमार ने विद्यालय के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शिरकत किया. उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए कई खेल सामग्री प्रदान किया. उन्होंने सीमांतवासियों के शिक्षा में प्रसार के लिए लेपटॉप, कम्प्यूटर प्रदान करने की बात कही.
उन्होंने सीमांत के बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद व टेकनिकल शिक्षा में समूचित विकास के लिए योगदान देने की स्कूल के प्रधान शिक्षक जाकिर हुसैन अहमद से इच्छा जतायी. उन्होंने स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं से कहा कि अगर इसके लिए किसी सामान की जरुरत हो तो वह कहें.
बीएसएफ की पहल से स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी व उनके अभिभावक बेहद खुश हुए. 150 वर्ष के याद को संजोये हुए स्मृतिकणा नामक एक पुस्तिका 148 नंबर के कमांडेंट गौतम कुमार को सौंपा गया. स्कूल के बच्चों के साथ बीएसएफ के जवानों को खेलते भी देखा गया. कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि जल्द ही यहां बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement