13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : अमेरिकी दंपती ने मालदा के दिव्यांग बच्चे को लिया गोद

मालदा : सुदूर अमेरिका के एक करोड़पति व्यवसायी दंपती ने मालदा से एक दिव्यांग बच्चे को गोद लिया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सरकारी साइट पर गोद लेने की जानकारी हासिल कर अमेरिका से उक्त दंपती ने मालदा पहुंचकर अनाथ बच्चे को दत्तक लिया. राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की पहल पर दंपती ने मालदा में […]

मालदा : सुदूर अमेरिका के एक करोड़पति व्यवसायी दंपती ने मालदा से एक दिव्यांग बच्चे को गोद लिया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सरकारी साइट पर गोद लेने की जानकारी हासिल कर अमेरिका से उक्त दंपती ने मालदा पहुंचकर अनाथ बच्चे को दत्तक लिया.
राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की पहल पर दंपती ने मालदा में गोद लेने की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को लेकर अमेरिका के कैलिफोर्निया लौट जायेंगे.
समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ढाई साल पहले नवजात बच्चे को इलाके की एक झाड़ी से बरामद किया गया था. उसी झाड़ी में जंगली पशु ने बच्चे पर हमला किया व उसके पैर का एक हिस्सा नोच खाया. बच्चे को चिंताजनक स्थिति में मालदा मेडिकल कॉलेज से कोलकाता में रेफर किया गया. लम्बे इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ्य हो गया. लेकिन उसके पांव में अभी तक घाव है. इसके बाद से बच्चा संबंधित विभाग में पल रहा था.
मालदा समाज कल्याण विभाग के सहकारी अधिकारी शिवेंदु जाना ने बताया कि घटना के कारण बच्चे का नाम रक्तिम रखा गया. विभाग की ओर से गोद लेने वाली सरकारी वेबसाइट पर बच्चे की जानकारी डाली गयी. वहीं से अमेरिका के कैलिफोर्निया के दंपती एनारा ग्राहम एवं डायना ग्राहम ने प्रशासन के साथ संपर्क कर बच्चे को गोद लिया. उन्हें पहले भी छह साल की एक बच्ची है.
विभागीय सूत्रों से पता चला है कि अनाथ बच्चों को गोद लेने वाले परिवारों पर दो साल तक नजर रखा जाता है. 2016 साल में फ्रांस के एक व्यवसायी मालदा से थैलेसेमिया पीड़ित बच्चे को गोद लिया था. दो साल बाद अब बच्चा काफी स्वस्थ्य है. रक्तिम के क्षेत्र में दंपती ने उसके बारे सबकुछ जानते हुए उसे गोद लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें