मालबाजार : तस्करी से पहले ही बचा ली गयीं दो नाबालिग

मालबाजार : मानव तस्करों के चंगुल में फंसने से पहले ही एसएसबी जवानों और स्वयंसेवी संगठन स्पैन की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियां बचा ली गयीं. सोमवार को एसएसबी की माल 46वीं बटालियन के जवानों की मदद से यह कामयाबी मिली. हालांकि एसएसबी की भनक लगते ही मानव तस्कर मौके से चंपत हो गये. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 9:21 AM
मालबाजार : मानव तस्करों के चंगुल में फंसने से पहले ही एसएसबी जवानों और स्वयंसेवी संगठन स्पैन की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियां बचा ली गयीं. सोमवार को एसएसबी की माल 46वीं बटालियन के जवानों की मदद से यह कामयाबी मिली. हालांकि एसएसबी की भनक लगते ही मानव तस्कर मौके से चंपत हो गये.
उनकी तलाश की जा रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है. उल्लेखनीय है कि दोनों किशोरियां मेटेली ब्लॉक अंतर्गत किलकोट चाय बागान की निवासी हैं. उन्हें आकर्षक वेतन का प्रलोभन देकर एक एजेंट शंकर महाली दिल्ली ले जाने की जुगत में था. वह दोनों लड़कियों को न्यू माल जंक्शन पर ले गया.
इस बारे में एसएसबी को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद स्पैन के सदस्यों के साथ जवान न्यू माल जंक्शन पहुंचे. हालांकि इसकी भनक लगते ही शंकर महाली वहां से चंपत हो गया. दोनों लड़कियों के परिवारवालों ने इसी रोज माल जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी. माल जीआरपी ने उसके बाद दोनों नाबालिगों को सोमवार के रोज बाल कल्याण कमेटी सीडब्लूसी में भिजवाया.

Next Article

Exit mobile version