हावड़ा के लिटिल मास्टर ‘डांस दिवाने’ के फाइनल में

जे कुंदन हावड़ा : पिता फेरीवाला, मां गृहिणी, तंग गली में एक छोटा सा कमरा, जहां सूरज की रोशनी भी बड़ी मुश्किल से पहुंचती है. थोड़ी सी बारिश में घर पानी में डूब जाता है. डांस सीखने का साधन नहीं के बराबर. इन विषम परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा के बल पर सात साल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 9:25 AM
जे कुंदन
हावड़ा : पिता फेरीवाला, मां गृहिणी, तंग गली में एक छोटा सा कमरा, जहां सूरज की रोशनी भी बड़ी मुश्किल से पहुंचती है. थोड़ी सी बारिश में घर पानी में डूब जाता है.
डांस सीखने का साधन नहीं के बराबर. इन विषम परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा के बल पर सात साल का आलोक कलर्स चैनल पर आनेवाली ‘डांस दीवाने’ प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच चुका है. आलोक के डांस की कायल इस प्रतियोगिता की जज और मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी हैं. सलमान खान भी बतौर गेस्ट जज इस लिटिल मास्टर के डांस के दीवाने हो चुके हैं.
पिछले चार महीने से आलोक मां ज्योति के साथ मुंबई में है. आलोक की इस कामयाबी से निश्चित तौर पर इस छोटे से घर में खुशी का माहौल है. आलोक को अधिक से अधिक वोट मिले, इसके लिए पिता दीपक साव बिहार में हैं आैर अपने साथियों आैर रिश्तेदार से उसे वोट देने की अपील कर रहे हैं.
फिलहाल उसके नाना-नानी आैर डांस टीचर विकास लाल यहां पर हैं. रविवार शाम लिलुआ में आलोक को अधिक से अधिक वोट देने को लेकर एक रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व सुरेश चौधरी ने किया. रैली में डांस टीचर, परिजन तथा अन्य लोग भी शामिल हुए.
लिलुआ के दासपाड़ा में है घर
कक्षा एक के छात्र आलोक साव का लिलुआ के दासपाड़ा में किराये का घर है. शुरू से ही डांस में उसकी रुचि रही है. मकान मालकिन सुर्पणा बिट ने कहा कि छोटे से कमरे में ही रसोई घर है. उसी तंग घर में वह डांस का अभ्यास करता है. पलंग पर ही वह अलग-अलग स्टेप्स सीखता है. आलोक शाहरूख आैर सलमान खान के फिल्मी डॉयलाग भी उन्हीं के अंदाज में बोल लेता है.
आलोक की उम्र भले ही सात साल की हो, लेकिन घर की आर्थिक हालत से वह वाकिफ है. उसे पता है कि बड़ी मुश्किल से माता-पिता उसकी परवरिश कर रहे हैं. अपने माता-पिता से आलोक का वायदा है कि वह बड़ा होकर अभिनेता बनेगा आैर उनकी तमाम तकलीफें दूर हो जायेंगी. रुपयों को लेकर माता-पिता के बीच हो रही नोंकझोंक को वह अपना डांस दिखाकर खत्म करता है.
उसके डांस टीचर विकास लाल ने कहा कि उसके जितने भी छात्र हैं, आलोक उसमें सबसे बेस्ट है. आलोक डांस के सबसे मुश्किल स्टेप्स को आसानी से करता है, जो कि सात साल की उम्र में करना आसान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version