हुगली : कंप्यूटर टीचर आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार

हुगली : जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर अपने नौकरी को स्थाई करने के मांग पर पत्र लिखो और मेल करो अभियान को लेकर बैठक की. चंदननगर खालिसानी इलाके में आयोजित इस बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई़ बैठक में तय हुआ कि 18 सितंबर के बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 9:27 AM
हुगली : जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर अपने नौकरी को स्थाई करने के मांग पर पत्र लिखो और मेल करो अभियान को लेकर बैठक की. चंदननगर खालिसानी इलाके में आयोजित इस बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई़ बैठक में तय हुआ कि 18 सितंबर के बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा़ आंदोलन के कनवेनर सुतपा चक्रवर्ती ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष सौमेन मंडल और सचिव सौमेन घोष ने आम सहमति से आंदोलन की तैयारी शुरू की जा रही है.
सुतपा ने बताया कि पांच साल पहले केन्द्र व राज्य सरकार की आईसीटी योजना के तहत आइएल एंड एफएस लिमिटेड संस्था के माध्यम से कुल तीन फेज में साढ़े छह हजार कंप्यूटर टीचर की नियुक्ति पश्चिम बंगाल में हुई. इनमें हुगली जिले के 383 शिक्षकों की नियुक्ति हुई. इनका पांच साल का मियाद नवंबर व दिसंबर महीने में खत्म होने वाले हैं. अपने इस नौकरी को देश के अन्य राज्यों की तरह स्थाई करने की मांग पर आंदोलन शुरू कर दिया है.
इनका कहना है कि केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया से लेकर सभी योजनाओं का कार्य इनके द्वारा ही संपादित हुआ है. राज्य सरकार की कन्या-श्री, शिक्षा-श्री, सबुज साथी, माइनॉरिटी स्कॉलरशिप आदि का काम इनके देखरेख में संपन्न हुआ है.

Next Article

Exit mobile version