14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : छात्र की हत्या के आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक चंदा को लेकर जोर-जबर्दस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: आइसी विसर्जन की शोभायात्रा के लिए लेनी होगी अनुमति मालदा : मंगलवार दोपहर दो बजे मालदा शहर के टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर एक प्रशासनिक बैठक हुयी. इसमें फैसला लिया गया कि पूजा के चंदा को लेकर कोई जोर-जर्बदस्ती बर्दाश्त […]

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक
चंदा को लेकर जोर-जबर्दस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: आइसी
विसर्जन की शोभायात्रा के लिए लेनी होगी अनुमति
मालदा : मंगलवार दोपहर दो बजे मालदा शहर के टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर एक प्रशासनिक बैठक हुयी. इसमें फैसला लिया गया कि पूजा के चंदा को लेकर कोई जोर-जर्बदस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
पूजा खत्म होने पर प्रतिमा विर्सजन की शोभायात्रा के लिये संबंधित थाने से अनुमति की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके अलावा जो पूजा कमेटियां प्रशासन के सभी नियमों का पालन करते हुये पूजा करेंगी, उन्हें नगरपालिका और प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. इस बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर और ग्रामीण इलाकों के विभिन्न क्लब, स्वयंसेवी संस्थायें और इंगलिश बाजार नगरपालिका के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक के बाद इंगलिश बाजार थाने के आईसी पूर्णेंदु कुंडू ने कहा कि यदि किसी क्लब के खिलाफ चंदा के नाम पर जुल्म करने की खबर मिलती है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
प्रतिमा विर्सजन की शोभा यात्रा में डीजे बजाने और आवाज वाले पटाखे पर रोक रहेगी. पुलिस को शोभायात्रा का पूरा रूट और उसके अनुमानित आकार के बारे में बताना होगा. आइसी ने कहा कि यदि पूजा पंडाल के उद्घाटन में कोई सेलीब्रिटी या वीआईपी आते हैं, तो इस बारे में पहले से खबर करनी होगी. जिन पूजा मंडपो में दर्शनार्थियों की भीड़ अधिक होती है, उन्हें स्वंयसेवकों की संख्या बढ़ानी होगी. पूजा की अनुमति के लिये जिले के सभी क्लब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इधर इस संबंध में इंगलिश बाजार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने बताया कि रास्ते को घेरकर पूजा पंडाल बनाने या तोरण बनाने पर संबंधित क्लब के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस बारे में नगरपालिका प्रशासन नजर रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें