दार्जिलिंग : गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गूंज उठा शहर
दार्जिलिंग : पिछले सालों की तरह ही गुरुवार को भी दार्जिलिंग के श्री सिद्धि विनायक पूजा समिति ने श्री श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया. शहर के सदर थाना लाइन रोड स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री श्री गणेश महोत्सव के आज पहले दिन सुबह 8 बजे श्री गणेशजी का मूर्ति स्थापना […]
दार्जिलिंग : पिछले सालों की तरह ही गुरुवार को भी दार्जिलिंग के श्री सिद्धि विनायक पूजा समिति ने श्री श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया. शहर के सदर थाना लाइन रोड स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री श्री गणेश महोत्सव के आज पहले दिन सुबह 8 बजे श्री गणेशजी का मूर्ति स्थापना की गई. इसके बाद विराट कलश यात्रा निकाली गई.
आयोजित कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने अपने-अपने हाथों में नारियल और कलश लिये हुये थे और गणपति बप्पा मोरिया मंगलमूर्ति मोरिया आदि जैसे नारा लगा रहे थे. कलश यात्रा ने शहर की परिक्रमा करते हुये शहर के गोयन्का रोड होकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंची. इसी तरह से शाम 7 बजे 21 केजी का लड्डू का भोग लगाया गया. इस दौरान भजन-कीर्तन भी किया गया.