12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कूचबिहार : इंजन में खराबी से दो घंटे तक रूकी रही डेमू ट्रेन

ट्रेन रूकने के बाद आक्रोशित हुए यात्री कूचबिहार : सिलीगुड़ी जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में खराबी से ट्रेन दिनहाटा स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक रुकी रही. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी जंक्शन-दिनहाटा डेमू जैसे ही दिनहाटा स्टेशन पर सुबह 11.40 पर […]

ट्रेन रूकने के बाद आक्रोशित हुए यात्री
कूचबिहार : सिलीगुड़ी जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में खराबी से ट्रेन दिनहाटा स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक रुकी रही. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी जंक्शन-दिनहाटा डेमू जैसे ही दिनहाटा स्टेशन पर सुबह 11.40 पर पहुंची, उसमें यांत्रिक खराबी देखी गई. यही ट्रेन 12.40 बजे दिनहाटा स्टेशन से सिलीगुड़ी जंक्शन के लिए खुलती है.
गुरुवार को इस पर सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट कटा लिया था. लेकिन लगातार हो रही देरी के चलते उन्हें ट्रेन से उतरना पड़ा. इस ट्रेन को पकड़कर लोग न्यू कूचबिहार या फिर अलीपुरद्वार जंक्शन जाकर दूसरी जगह के लिए ट्रेन बदलते हैं.
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में खराबी का पता चलने के बावजूद स्टेशन से यह घोषणा की गई कि ट्रेन निर्धारित समय पर ही छूटेगी. इसी कारण यात्री ट्रेन में सवार हुए. बाद में घोषणा की गई कि यांत्रिक समस्या के कारण ट्रेन को समय पर छोड़ना संभव नहीं हो पा रहा है. इसके बाद बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये और टिकट का पैसा वापस पाने के लिए काउंटर पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. यात्रियों का आरोप है कि अगर ट्रेन में खराबी थी तो टिकट नहीं दिया जाना चाहिए था.
इस संबंध में दिनहाटा रेलवे स्टेशन के प्रभारी अधिकारी मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि 75715 अप सिलीगुड़ी जंक्शन दिनहाटा डेमू पैसेंजर जब दिनहाटा स्टेशन पहुंची तब जाकर उसमें खराबी का पता चला. इसलिए वही 75716 डाउन सिलीगुड़ीगामी ट्रेन को छोड़ने में देरी हुई.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel