रायगंज : हत्याकांड का आरोपी किशनगंज से गिरफ्तार

दुष्कर्म के प्रयास में किया था परिजनों पर जानलेवा हमला हमले में जख्मी बच्चे ने भी अस्पताल में दम तोड़ा रायगंज : करणदिघी हत्याकांड और नाबालिग से दुष्कर्म की प्रयास के घटना के आरोपी अली शाह को उत्तर दिनाजपुर पुलिस ने बुधवार रात बिहार के किशनगंज से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक वह किशनगंज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 9:21 AM
दुष्कर्म के प्रयास में किया था परिजनों पर जानलेवा हमला
हमले में जख्मी बच्चे ने भी अस्पताल में दम तोड़ा
रायगंज : करणदिघी हत्याकांड और नाबालिग से दुष्कर्म की प्रयास के घटना के आरोपी अली शाह को उत्तर दिनाजपुर पुलिस ने बुधवार रात बिहार के किशनगंज से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक वह किशनगंज में एक चाय की दुकान में बैठा था. तभी उसके मोबाइल के लोकेशन के आधार पर सादी वर्दी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में नाबालिग की दादा की मौत के बाद जख्मी एक बच्चे ने भी बुधवार अस्पताल में दम तोड़ दिया.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को करणदिघी थाने के गरदानकाटा गांव निवासी अली शाह ने इलाके के ही काजीबुल हक के घर में घुसकर उसकी नतीनी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
तभी नतीनी की चीख पुकार सुनकर उसके दादा जी ताजिबुल हक और दादी सुंदरी बीबी भागकर पहुंचे. उन्होंने अली शाह को पकड़ने की कोशिश की. पकड़े जाने से बचने के लिये उसने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. गहरा जख्म होने से काजीबुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके अलावा काजीबुल की पत्नी और एक बच्चा भी घायल हुआ. इसी बीच बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे और घायलों को करणदिघी अस्पताल पहुंचाया. जहां सुंदरी बीबी की हालत बिगड़ने पर उसे रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेज दिया गया. बुधवार रात को ही जख्मी हुये शिशु की मौत हो गयी.