मुख्यमंत्री की उपलब्धियां गिनाने के साथ सत्र संपन्न

गंगतोक : गुरुवार को सिक्किम की नौवीं विधानसभा का सातवां सत्र संपन्न हो गया. सत्र के दूसरे और अंतिम दिन वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये दूसरी अनुपूरक मांगों को पारित किया गया. इसके अलावा पांच विधेयक पारित किये गये. ये हैं : सिक्किम एंटी ड्रग्स संशोधन विधेयक, सिक्किम वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक, सिक्किम रेगुलेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 3:31 AM
गंगतोक : गुरुवार को सिक्किम की नौवीं विधानसभा का सातवां सत्र संपन्न हो गया. सत्र के दूसरे और अंतिम दिन वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये दूसरी अनुपूरक मांगों को पारित किया गया. इसके अलावा पांच विधेयक पारित किये गये. ये हैं : सिक्किम एंटी ड्रग्स संशोधन विधेयक, सिक्किम वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक, सिक्किम रेगुलेशन ऑफ ट्रांस्फर ऑफ लैंड संशोधन विधेयक, सिक्किम जीएसटी संशोधन विधेयक और सिक्किम लोकायुक्त संशोधन विधेयक.
प्रश्नकाल में एक विधायक के सवाल का जवाब देते मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने बताया कि हर साल सरकार को करीब 22.60 लाख रुपये भूमि राजस्व मिलता है. पर्यटन मंत्री उगेन टी ग्याछो ने एक प्रश्न पर बताया कि साल 2018 में 2017 के मुकाबले कम पर्यटक आये. 2017 में सिक्किम घूमने 13 लाख 75854 घरेलू पर्यटक और 49111 विदेशी पर्यटक आये, जबकि 2018 में यह संख्या क्रमश: 10 लाख 64042 और 32217 रही.
उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी 2017 से जून 2018 तक डेढ़ साल में पर्यटकों को कुल 81 हजार 828 इनर लाइन परमिट जारी किये गये. एनआइटी सिक्किम को दूसरी जगह देने के बारे में मानव संसाधन मंत्री आरबी सुब्बा ने बताया कि गत 29 अगस्त को इस विषय पर नयी दिल्ली में केंद्र सरकार के संबंधित विभाग से बातचीत हुई है. स्थायी कैंपस निर्माण के लिए 60-70 एकड़ बढ़िया जमीन देने पर सहमति बनी है. अभी खामदोंग में इसके लिए 30 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. और 40 एकड़ जमीन भी पास में अधिगृहीत की गयी है. इस तरह कुल 70 एकड़ जमीन हो जायेगी. एनआइटी निदेशक ने इस पर संतोष जताया है.
मुख्यमंत्री ने अंत में समापन भाषण किया. इसमें उन्होंने पारित किये गये विधेयकों की महत्ता बतायी. उन्होंने सदन को बताया कि सरकार ने और 1200 किमी सड़कों को मंजूरी दी है, जिससे सिक्किम में सड़क संपर्क 99 फीसदी हो जायेगा. यह पूरे देश में सर्वाधिक सड़क घनत्व होगा. कोई ऐसा गांव नहीं होगा जो सड़क से जुड़ा न हो.
उन्होंने पर्यटन स्थलों पर नयी बनायी जा रही पर्यटक सुविधाओं के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उच्च माध्यमिक स्कूलों व कॉलेजों के बेकार पड़े हॉस्टलों को दोबारा चालू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है सिक्किम ने देश में सर्वाधिक साक्षरता दर 96.72 फीसदी हासिल कर ली है. उन्होंने आगामी 23 सितंबर को शुरू हो रहे पाक्योंग हवाई अड्डे के बारे में भी विस्तार से बात की.

Next Article

Exit mobile version