सिलीगुड़ी : फर्नीचर कारोबारियों ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला
सिलीगुड़ी : अवैध लकड़ी से फर्नीचर बना कर बेचने के खिलाफ वन विभाग द्वारा चलाये गये अभियान का व्यवसायियों ने जमकर विरोध किया. व्यवसायियों ने अभियान पर पहुंचे वन विभाग के टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ मारपीट व गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. सरकारी कार्य में बाधा डालने व वन विभाग की गाड़ी में […]
सिलीगुड़ी : अवैध लकड़ी से फर्नीचर बना कर बेचने के खिलाफ वन विभाग द्वारा चलाये गये अभियान का व्यवसायियों ने जमकर विरोध किया. व्यवसायियों ने अभियान पर पहुंचे वन विभाग के टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ मारपीट व गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. सरकारी कार्य में बाधा डालने व वन विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़, वन अधिकारी व कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त जानकारी के आधार पर वैंकुठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व वाली टास्क फोर्स ने सिलीगुड़ी से सटे शिवमंदिर इलाके में अभियान चलाया. सड़क किनारे स्थित फर्नीचर की कई दुकानों से अवैध लकड़ी व फर्नीचर बरामद हुआ. टास्क फोर्स ने अवैध लकड़ी व फर्नीचर को जब्त कर लिया. वन विभाग की इस अभियान के खिलाफ व्यवसायी भड़क उठे. स्थानीय व्यवसायियों का आरोप है कि दुकान व लकड़ियों से संबंधित सभी कागजात ठीक होने के बाद भी वन विभाग के लोग जबरन अभियान चलाकर लकड़ी व फर्नीचर जब्त कर रहे हैं.
जबकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लकड़ी व फर्नीचर का एक भी कागजात सही नहीं है. बल्कि व्यवसायियों के पास ट्रेड लाइसेंस तक नहीं है. टास्क फोर्स प्रमुख संजय दत्त ने बताया कि व्यवसायी वर्षों पहले खरीदी लकड़ी का कागज दिखा रहे हैं, लेकिन बीते इन वर्षों में फर्नीचर बेचने का इनके पास कोई लेखा-जोखा नहीं है. इसी तरह फर्नीचर बनाकर बेचने का भी लाइसेंस इनके पास नहीं है. आज के अभियान में दस लाख से अधिक की लकड़ी व फर्नीचर जब्त किया गया है.
वन विभाग व व्यवसायियों के बीच हुयी गरमा-गरमी के बाद स्थानीय कुछ लोगों ने वन अधिकारी व कर्मचारियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. वन विभाग की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुयी है. वहीं एक वन कर्मचारी भी घायल हुआ है. इसके बाद वन विभाग ने हमलावरों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में माटीगाड़ा निवासी उत्तम सिंह, शिवमंदिर के शारदापल्ली निवासी दीपांकर मित्रा व उत्तर दिनाजपुर जिला निवासी फूलेन वर्मन शामिल है.