कोलकाता : नाबालिग बेटी पर अत्याचार करने के आरोप में पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया है. घटना नेताजीनगर थाना इलाके की है. आरोपी का नाम वीके मित्रा बताया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार वर्ष 2011 में वीके मित्रा की पत्नी की मौत हो गयी थी. कुछ महीने पहले उसने दूसरा विवाह किया.
आरोप के अनुसार इसके बाद से ही 11 वर्षीया बेटी पर मारपीट करने के अलावा तरह-तरह के अत्याचार किये जाने लगे. गत गुरुवार को पीड़िता को लेकर उसका मामा स्थानीय थाना पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.